तीसरा 'हनीमून' कहां मनाएंगे करणवीर मेहरा? सलमान खान ने सरेआम स्टेज पर बताया

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान ने करणवीर मेहरा के तीसरे हनीमून को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले में सलमान खान ने करणवीर मेहरा के तीसरे हनीमून को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg boss 18 salman

Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को उसका विनर मिल गया है. रविवार देर रात सलमान खान ने  करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को चमचमाती ट्रॉफी दी. ग्रैंड फिनाले में फिल्म जगत से लेकर टीवी स्टार्स तक कई हस्तियां भी पहुंची थी. अक्षय कुमार, आमिर खान से लेकर विक्की जैन और अभिषेक कुमार तक बिग बॉस 18 के सेट पर कई स्टार्स को देखा गया. इस दौरान विक्की जैन ने कुछ ऐसा कहा कि सलमान खान ने  करणवीर मेहरा के तीसरे हनीमून को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया. क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं.

Advertisment

करणवीर के फैन ने क्या किया?

दरअसल, बिग बॉस 18 में  'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' को प्रमोट करने के लिए  विक्की जैन (Vicky Jain), एल्विश यादव (Elvish Yadav) और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) पहुंचे थे. इस दौरन तीनों ने फाइनलिस्टों के साथ बातचीत की और अपनी कॉमेडी केमिस्ट्री दिखाते हुए खूब हंसी-मजाक किया. फिर एक मजाकिया बातचीत में, विक्की जैन  ने करणवीर को चिढ़ाते हुए कहा-  'करण ने तो अंदर बैठे-बैठे बाहर प्रॉपर्टी खरीद ली है.' करण ने जवाब दिया, 'मेरी लिए?' विक्की नेकहा-, 'हां भाई, तेरे एक फैन ने तेरे लिए चांद पे जमीन खरीद ली है.'

करणवीर मेहरा का तीसरा हनीमून!

वहीं, जब विक्की ने  चांद पे जमीन खरीदने की बात कही तो शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने हंसते हुए कहा- 'तीसरा हनीमून चांद पर होगा.' ये सुनकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट और गेस्ट जोर-जोर से हंसने लग गए. बता दें, करणवीर मेहरा को 'रीमिक्स', 'पवित्र रिश्ता' और 'जिद्दी दिल माने ना' जैसे शो में देखा गया है. वहीं, बिग बॉस 18 से पहले एक्टर 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 14'  की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'मैंने उससे रिक्वेस्ट की...', सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर होने पर करणवीर मेहरा ने कही ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Salman Khan latest news in Hindi tv news in hindi Bigg Boss 18 Vivian Dsena Karanveer Mehra Bigg Boss 18 Grand Finale bigg boss 18 winner 2025
      
Advertisment