Bigg Boss 18: सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर होने पर करणवीर मेहरा ने कही ऐसी बात

Karan Veer Mehra On Comparison With Sidharth Shukla: करणवीर मेहरा को बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर किया गया. ऐसे में अब करणवीर ने इस पर रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg boss 18 (7)

Sidharth Shukla : Karan Veer Mehra

Karan Veer Mehra On Comparison With Sidharth Shukla: बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल चुका है. इस सीजन करणवीर मेहरा को चमचमाती ट्रॉफी मिली है. शो देखकर ज्यादातर लोगों को ऐसा लगने लगा था कि बिग बॉस के लाडले विवियन डिसेना विनर बनेंगे. लेकिन जैसे ही सलमान खान ने करणवीर के नाम का ऐलान किया को कई लोग हैरान रह गए. शो के दौरान पहले विवियन तो उसके बाद करणवीर को दिवंगत एक्टर और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर किया गया. ऐसे में अब करणवीर ने इस पर रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Advertisment

सिद्धार्थ को लेकर क्या बोले करणवीर?

 बिग बॉस 18 की जर्नी के दौरान  करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को उनके स्वभाव और अपनी बात पर कायम रहने की वजह से फैंस उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से कंपेयर करने लगे थे. ऐसे में विनर बनने के बाद जब उनसे से सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि उन्हें ये जानकर बेहद खुशी है. करणवीर ने कहा- 'बहुत अच्छा लड़का था वो. मेरा दोस्त था. हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. मैं खुश हूं कि मेरी तुलना उससे की जा रही है. वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था.'

करणवीर ने सुनाया ये किस्सा

 सिद्धार्थ शुक्ला संग अपना एक किस्सा सुनाते हुए करणवीर ने आगे कहा- 'मुझे याद है मैं जब नया आया था बॉम्बे तो उसके पास एक बहुत महंगी बाइक थी. मैंने उससे रिक्वेस्ट की थी कि मुझे फोटोशूट कराना है अपने पोर्टफोलियो के लिए तो मैं क्या तेरी बाइक के पास खड़ा हो कर क्लिक करवा लूं? वो नीचे आ कर अपनी चाबी दे गया और उसने बोला कि बैक रोड पर चलते हुए फोटो लेले. इतनी महंगी बाइक अगर कोई ऐसे ही दोस्त को दे तो आप समझ सकते हैं कि उसका दिल कितना बड़ा था. मुझे उसकी याद आती है, काश मैं इस पल को उनके साथ शेयर कर पाता.' 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा के सिर सजा बिग बॉस का ताज, विवयन को पीछे छोड़ नाम की ट्रॉफी

siddharth-shukla Bigg Boss 18 bigg boss 18 winner 2025 Entertainment News in Hindi Bigg Boss 18 Grand Finale latest news in Hindi tv news in hindi Karanveer Mehra
      
Advertisment