Karan Veer Mehra Net Worth: टीवी एक्टर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) बिग बॉस 18 के विनर (Bigg Boss 18 Winner) बन गए हैं. एक्टर को इंडस्ट्री में काम करते हुए काफी साल हो गए हैं. उन्होंने टीवी शोज 'रीमिक्स', 'पवित्र रिश्ता', 'विरुद्धः हर रिश्ता एक कुरुक्षेत्र', 'टीवी बीवी और मैं, 'बातें कुछ अनकही सी, 'पुलिस ऐंड क्राइम' और 'पॉइज़न' में काम किया है. हालांकि उन्होंने जितनी मेहनत की, उनको उतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली. लेकिन रियलिटी शोज ने एक्टर की किस्मत ऐसी बदली की वो करोड़ो के मालिक बन गए है. चलिए जानते हैं क्या है एक्टर की नेटवर्थ.
कहां से कमाई करते हैं करणवीर
करणवीर मेहरा लंबे समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हैं. उन्होंने टीवी शो रिमिक्स करियर की शुरुआत की थी और शोज में काम किया. लेकिन रियलिटी शोज ने एक्टर की किस्मत पलट दी. करणवीर ने पिछले साल खतरों के खिलाड़ी 14 जीता था. वहीं अब वो बिग बॉस 18 के विनर बन गए है. उन्होंने दोनों रियलिटी शोज से अच्छी खासी पुरस्कार राशि मिली है. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी कमाई करते हैं और टीवी शो और फिल्मों में भी नजर आते हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से अच्छा-खासा पैसा कमाया है.
क्या है करणवीर की नेटवर्थ
करणवीर मेहरा दिल्ली के रहने वाले हैं और उनके पास वहां एक आलीशान घर भी है. वहीं, फिल्मों, टीवी में काम करने और अब रियालिटी शोज के किंग बनने के बाद एक्टर की कुल संपत्ति 12 करोड़ (Karan Veer Mehra Net Worth) के करीब पहुंच गई है. वहीं, एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहे हैं. उन्होंने साल 2009 में देविका मेहरा से शादी की थी और 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया. फिर एक्टर ने 2021 में निधि सेठ से शादी की लेकिन ये रिश्ता 2 साल में ही टूट गया.
ये भी पढ़ें- तीसरा 'हनीमून' कहां मनाएंगे करणवीर मेहरा? सलमान खान ने सरेआम स्टेज पर किया खुलासा