/newsnation/media/media_files/2025/01/20/bAuaiZIDEsH6nkNoCTMs.jpg)
कोल्डप्ले
क्रिस मार्टिन अपना इंडिया में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. वहीं उनका टूर 18 जनवरी को शुरू हो गया था. वहीं रविवार को उनके मुंबई के कॉन्सर्ट में हजारों लोग पहुंचे थे. जिसका अंदाजा वहां के भरे हुए स्टेडियम से हम लगा सकते हैं. वहीं उनके कॉन्सर्ट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आए.
जय श्री राम के जयकारे
क्रिस मार्टिन ने कॉन्सर्ट में जैसे ही जय श्री राम के जयकारे लगाए वैसे ही उनके फैंस की खुशी तेज हो गई और वो भी जयकारे लगाने लगे. वहीं हाल ही में वह शिव मंदिर भी गए थे. जिसके बारे में उन्होंने बात की और ऑडियंस को बताया कि वो मंदिर में गए थे.
गर्लफ्रेंड के साथ किए थे शिव मंदिर के दर्शन
वह अपने कॉन्सर्ट से पहले वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गए थे. जहां पर उन्होंने भगवान शिव के दर्शन किए है. जहां पर उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जॉनसन ने नंदी महाराज के कान में विश मांगी थी. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी.
Coldplay's Chris Martin kicks off the concert by saying Jai Shree Ram#Coldplay#ChrisMartinpic.twitter.com/Jjzu0Chmnn
— Surajit (@surajit_ghosh2) January 18, 2025
ये भी पढ़ें-तीसरा 'हनीमून' कहां मनाएंगे करणवीर मेहरा? सलमान खान ने सरेआम स्टेज पर किया खुलासा
क्रिस के साथ जसलीन आई नजर
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट इंडिया में 18,19 और 21 जनवरी को शुरु हो गए है. वहीं अब तक उनके दो कॉन्सर्ट हो चुके है और अब फैंस को उनके तीसरे कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार है. क्रिस के साथ कॉन्सर्ट में सिंगर जसलीन रॉयल ने भी गाया था.जसलीन और क्रिस के साथ गाते हुए का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार ने लिया महादेव का रुद्र रूप, हाथ में त्रिशूल माथे पर भस्म...कुछ ऐसा दिखा अवतार
ये भी पढ़ें-फ्लॉप एक्टर की रियलिटी शोज ने पलटी किस्मत, BB18-KKR14 ने रातों-रात बढ़ा दी नेटवर्थ