सैफ अली खान हमले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद उसका पहला बयान भी सामने आया था. जिसमें उसने ये बताया कि ये हमला उसने ही किया है. वहीं अब हाल ही में सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने फैंस को बताया था कि अब सैफ अली खान की तबीयत ठीक है. वहीं इसी बीच करीना कपूर ने अपनी स्टोरी पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि भगवान के लिए हमें छोड़ दो.
वीडियो को री शेयर करते हुए किया पोस्ट
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो को री शेयर करते हुए उन्हें अकेला छोड़ने की बात की है. करीना ने इस स्टोरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं अब उन्होंने यह स्टोरी डीलीट कर दी है. करीना ने मीडिया और पैपराजी से प्राइवेसी रखने की बात कही है.
हमें छोड़ दो
एक्ट्रेस ने वीडियो को री शेयर करते हुए लिखा था- 'अब इसे बंद करो, थोड़ा तो दिल रखो, भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो. इसके साथ एक्ट्रेस ने हाथ जोड़ने वाली एमोजी बनाई है. दरअसल, इस वीडियो में दिखाया गया था कि घर में जेह और तैमूर के लिए नए खिलौने आए हैं. करीना की नाराजगी से साफ है कि वो इस समय घर में हुए हादसे को लेकर वह काफी ज्यादा परेशान हैं.
फैंस ने दिया साथ
एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद फैंस भी उनका समर्थन कर रहे है. फैंस ने भी उनको और उनके परिवार को प्राइवेसी देने की बात की है. सैफ अली खान पर हमले के बाद से ही एक्ट्रेस काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही है. वहीं बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से हमला हुआ था.
/newsnation/media/post_attachments/75d2a0a2-d26.png)
सैफ से मिलने पहुंचे थे तैमूर और जेह
करीना अपने परिवार के साथ अस्पताल में हैं और सैफ की देखभाल कर रही है. इसके अलावा बीती शाम एक्ट्रेस अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह को सैफ अली खान से मिलवाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थीं. सैफ की हालत में अब सुधार है.
ये भी पढ़ें- शत्रुघ्न सिन्हा ने बच्चन परिवार को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, ऐश्वर्या- अभिषेक की शादी से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें - 'दिल का दौरा' पड़ने से इस एक्टर की हुई मौत, 44 की उम्र में छोड़ी दुनिया