ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी जब हुई थी. तब से लेकर अब तक सुर्खियों में रही है. वहीं उनकी शादी में बच्चन परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. वहीं मेहमानों की लिस्ट में कुछ बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए थे. इसके अलावा बच्चन परिवार ने लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्होंने मिठाई के पैकेट भी भेजे थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक ये पैकेट सिर्फ उन्हें ही भेजे गए थे. जिन्हें वो शादी मं नहीं बुला पाए थे.
शत्रुघ्न हुए थे नाराज
वहीं बच्चन परिवार ने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को शादी में नहीं बुलाया था. जिसकी वजह से शत्रुघ्न सिन्हा काफी ज्यादा नाराज हुए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मिठाई और कार्ड क्यों लौटाया था. एक्टर ने इसपर काफी नाराजगी जताई थी.
नाराज होने की बताई वजह
उन्होंने कहा था, 'जब आपको आमंत्रित नहीं किया जाता है, तो मिठाई भेजने की क्या जरूरत है. मुझे कम से कम यह उम्मीद थी कि अमिताभ या उनके परिवार का कोई व्यक्ति मिठाई भेजने से पहले मुझे फोन करेगा. जब ऐसा नहीं किया गया, तो मिठाई किस बात की.'
ये भी पढ़ें - 'उड़ने की आशा' के स्टार एक एपिसोड की लेते हैं इतनी फीस, सबसे कम है इस किरदार की सैलरी
ये भी पढ़ें - मलाइका अरोड़ा को देख खुद को रोक नहीं पाए चाचा, कर दी ऐसी हरकत की डर गईं मल्ला
अभिषेक बच्चन ने बताई वजह
वहीं अभिषेक बच्चन ने 'कॉफी विद करण' में बताया था कि वह अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते थे. इसके अलावा उन्होंने बताया कि शादी में ज्यादा लोगं को इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि उनकी दादी बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थी. उन्होंने बताया कि इससे किसी को भी कोई दिक्कत नहीं थी सिवाय शत्रुघ्न सिन्हा अंकल को. उन्होंने कार्ड और मिठाई वापस कर दिया था.
ये भी पढ़ें - 'दिल का दौरा' पड़ने से इस एक्टर की हुई मौत, 44 की उम्र में छोड़ी दुनिया
ये भी पढ़ें - YRKKH: अरमान को आएगी अभिरा की याद, कियारा बताएगी कृष को अपनी अभिर के लिए फिलिंग