मलाइका अरोड़ा को देख बूढ़े चाचा ने कर दी ऐसी हरकत, सहम गईं एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Malaika Arora viral video: मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी इंवेट में नजर आ रही हैं. हालांकि इस दौरान मलाइका के साथ एक बूढ़े चाचा कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे वह सहम जाती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
devdv edge

चाचा कि हरकत देख डरीं मलाइका

Malaika Arora viral video: मलाइका अरोड़ा का नाम उन एक्ट्रेसेज कि लिस्ट में आता है, जो न सिर्फ बढ़ती उम्र में फिटनेस गोल्स देती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी कमाल का है. तभी तो मलाइका जहां भी जाती हैं अपने लुक और स्टाइल की वजह से छा जाती हैं. उन्हें देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि वह 51 साल की हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब वह एक इवेंट में सज-धजकर पहुंची. इस दौरान मलाइका को देख एक चाचा भी खुद को रोक नहीं पाए. 

Advertisment

इवेंट में दिखीं मलाइका

दरअसल, हाल ही में मलाइका का एक इवेंट से वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में मल्ला ऑल ब्लैक लुक में बेहद ही हाॅट दिख रही हैं. अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने सिल्वर कलर के हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया., जिसमें वह हमेशा की ही तरह खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं सामने आए इस वीडियो में मलाइका अपनी कुछ फ्रेंड्स के साथ बैठी हुई हैं बातें करती नजर आ रही हैं. इतने में ही वहां एक चाचा आकर ऐसी हरकत कर देते है, जिसे देखकर मलाइका डर जाती हैं. 

चाचा कि हरकत देख डरीं एक्ट्रेस

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका अपनी दोस्तों संग बात कर रही होती है, इतने में ही एक चाचा उनके पीछे आकर कान में कुछ कहते हुए 
फोटो खींचवाने के लिए नीचे बैठ जाते हैं. ऐसे में अचानक चाचा को अपने पीछे देख पहले तो मलाइका बिल्कुल सहम जाती हैं. इसके बाद वह कैमरे की तरफ देखते हुए पोज देने लगती हैं. इस दौरान मलाइका के चेहरे के एक्सप्रेशन को देखकर ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि ये मोमेंट उनके लिए शाॅकिंग था. अब एक्ट्रेस के इस वायरल हो रहे वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.

यूजर्स ने लिए चाचा के मजे

एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'चाचा ने तो आपको डरा ही डाला', वहीं एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- 'चाचा जी मलाईका की उम्र ही होगे.' एक ने लिखा, 'ये चाचा मलाइका के क्लासमेट हैं.' एक ने लिखा, 'मुझे गजनी का वो सीन याद आ गया। जब एड एजेंसी के चीफ कहते हे यार आप फिर आ गए.' एक ने लिखा, 'क्या मजाक चल रहा है.' इस तरह से लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'दिल का दौरा' पड़ने से इस एक्टर की हुई मौत, 44 की उम्र में छोड़ी दुनिया

Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Malaika Arora हिंदी में मनोरंजन की खबरें Viral Video मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment