खून से खत लिखता था आशिक, शादीशुदा एक्ट्रेस को देखते ही अपने पतियों को छिपा लेती थीं औरतें

Bollywood actress: आज हम आपको बाॅलीवु़ड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी जवानी के दिनों में इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही औरतें अपने पतियों को छिपा लिया करती थीं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (11)

Bollywood actress: बाॅलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेसेज मौजूद हैं, जिनका इंडस्ट्री में डंका बजता है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण जैसी कई हसिनाओं के नाम शामिल है. ये हसीनाएं न केवल अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी एक्टिंग के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर हैं. वहीं पहले के जमाने में भी कई ऐसी एक्ट्रेसेज रहीं है जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए मशहूर रही हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें देखते ही औरतें अपने पतियों को छिपा लिया करती थीं. आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस कि बात कर रहे हैं, उनका नाम बिंदु (Bindu) है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ डांस नंबर्स और नेगेटिव किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है. बिंदु को लोग बॉलीवुडकी मोना डार्लिंग के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया और ज्यादातर में इन्होंने नेगेटिव किरदार निभाए हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. 

बिंदु को देख औरतें करती थीं ये हरकतें

वहीं एक्टिंग के अलावा बिंदु अपनी खूबसूरती की वजह से भी काफी सुर्खियों में रह चुकी हैं. वो अपनी जवानी के दिनों में इतनी खूबसूरत थीं कि जब वह कही से गुजरती थीं तो महिलाएं अपने पति को बिंदु की नजरों से छुपाने लगती थीं. इस बात का खुलासा दिग्गज अभिनेत्री खुद कई इंटरव्यूज में भी कर चुकी हैं. बिंदु ने इस बारे में बात करते हुए बताया था कि, 'जब मेल फैंस मुझसे मिलने आते थे तो उनकी पत्नियां उन्हें पीछे खींच लेती थीं. मैं जहां भी जाती थीं तो औरतें अपने पतियों को मुझसे छुपाने लगती थीं. उन्हें ये डर था कि कहीं मैं उनके पति पर डोरे न डालने लगूं.'

खून से खत लिखता था आशिक

इतना ही नहीं बिंदु ने अपनी फैन फॉलोइंग को लेकर भी ढेर सारी बातें की थीं. उन्होंने कहा था कि, 'मेरे बहुत सारे फैंस थे. वहीं उनका एक फैन तो ऐसा था कि वह उनके लिए अपने खून से खत लिखा करता था. इसके अलावा उनका एक फैन ऐसा भी था जो उनसे शादी करना चाहता था। उसने खत में लिखा था, 'अगर आप बालकनी में आओगी तो मैं समझ जाऊंगा आप मेरे से शादी करने के लिए तैयार हो.' जबकि उस वक्त बिंदु की शादी हो चुकी थी, फिर भी फैंस के बीच उनकी दीवानगी कम नहीं हुई थी. 

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा को देख खुद को रोक नहीं पाए चाचा, कर दी ऐसी हरकत की डर गईं मल्ला

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Bollywood Actress Bindu Viral News bollywood Gossips latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें actress Bindu
      
Advertisment