IIFA Awards 2025: स्टेज पर लौटी SRK-माधुरी की सुपरहिट जोड़ी

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की रात उस वक्त और भी खास बन गई जब शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित ने एक बार फिर मंच पर 'दिल तो पागल है' के साथ एक जादुई परफॉर्मेंस दी. इस शानदार जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
SRK Madhuri IIFA Image

IIFA Awards 2025 जयपुर में स्टेज पर परफॉर्म करते शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित Photograph: (Social Media)

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शाम एक यादगार लम्हा लेकर आई जब स्टेज पर दो आइकॉनिक स्टार्स शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने साथ में डांस परफॉर्म किया. जैसे ही 'दिल तो पागल है' की धुन स्टेज पर गूंजने लगी, पूरा माहौल तालियों और चीख-पुकार से गूंज उठा.

Advertisment

'दिल तो पागल है' की बीट्स पर दिखी जादुई केमिस्ट्री

शाहरुख और माधुरी ने मिलकर जिस अंदाज़ में डांस किया, उसने दर्शकों को 90 के दशक की यादें ताजा कर दीं. दोनों की केमिस्ट्री आज भी वैसी ही जबरदस्त है जैसी पहले थी. उनके स्टेप्स, एक्सप्रेशन्स और एक-दूसरे के साथ तालमेल ने माहौल को पूरी तरह रोमांटिक और ग्रैंड बना दिया.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में 'रूह बाबा' के अंदाज में एंट्री लेकर कार्तिक आर्यन ने लूट ली महफिल

IIFA ने शेयर किया वीडियो, फैंस हुए दीवाने

IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर इस परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया. फैंस इस आइकॉनिक जोड़ी को एक बार फिर साथ देखकर बेहद खुश नजर आए. कमेंट सेक्शन में लोग इस जोड़ी को ‘all-time favourite’ और ‘eternal chemistry’ कहकर बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : आईफा 2025 में शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री: 'इतनी शिद्दत से सबने IIFA को पाने की कोशिश की है' कहकर जीता दिल

शाहरुख का डांस परफॉर्मेंस बना हाईलाइट

स्टेज पर शाहरुख खान की एनर्जी और एक्सप्रेशन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनके हर स्टेप पर तालियां गूंजती रहीं. वहीं माधुरी दीक्षित की ग्रेसफुल परफॉर्मेंस ने परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना दिया.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स हुआ शुरू, करण जौहर के होस्टिंग अंदाज के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें – SRK और माधुरी दीक्षित की धमाकेदार परफॉर्मेंस का वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस शानदार पल का आनंद उठाएं.

ये भी पढ़ें : IIFA Awards 2025: लापता लेडीज, किल ने मारी सबसे तगड़ी बाजी, कार्तिक आर्यन ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Shahrukh Khan Madhuri Dixit Dance IIFA Awards 2025 srk madhuri reunion performance
      
      
Advertisment