IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में 'रूह बाबा' के अंदाज में एंट्री लेकर कार्तिक आर्यन ने लूट ली महफिल

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स की रात में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के अंदाज़ में 20 फीट ऊंचे स्टैच्यू से धमाकेदार एंट्री की. इस खास एंट्री ने समारोह में चार चांद लगा दिए. पढ़िए पूरी खबर

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स की रात में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा के अंदाज़ में 20 फीट ऊंचे स्टैच्यू से धमाकेदार एंट्री की. इस खास एंट्री ने समारोह में चार चांद लगा दिए. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kartik Aaryan at IIFA

20 फीट के स्टैच्यू पर बैठकर धमाल मचाने स्टेज पर पहुंचे कार्तिक आर्यन Photograph: (Social Media)

IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शाम उस वक्त और भी शानदार बन गई जब बॉलीवुड के हैंडसम और टैलेंटेड स्टार कार्तिक आर्यन ने स्टेज पर एंट्री की. लेकिन ये एंट्री कोई आम नहीं थी. कार्तिक 'रूह बाबा' (Rooh Baba) के लुक में 20 फीट ऊंचे स्टैच्यू पर बैठे नजर आए. जैसे ही उन्होंने एंट्री ली. पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

Advertisment

स्टेज पर दिखा कार्तिक का अनोखा स्वैग

कार्तिक आर्यन की ये एंट्री आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन को और खास बना गई. रूह बाबा के स्टाइल में उनकी स्टेज प्रजेंस और कॉन्फिडेंस ने सबको दीवाना बना दिया. उनकी परफॉर्मेंस का सभी को बेसब्री से इंतजार था. और उन्होंने अपने लुक और एटीट्यूड से दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए स्टेज पर शानदार आगाज़ किया.

ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज, जन्मदिन से पहले दिया फैंस को खास तोहफा

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा और IIFA के Co-Founders की मौजूदगी में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन की भव्य शुरुआत

फैंस बोले - 'ये हुई न बात'

सोशल मीडिया पर कार्तिक की ये एंट्री छा गई है. फैंस उन्हें 'शो स्टीलर' बता रहे हैं. हर कोई उनकी इनोवेटिव एंट्री की तारीफ कर रहा है. आईफा अवॉर्ड्स के मंच पर जिस तरह उन्होंने एक अलग अंदाज़ में स्टाइलिश एंट्री ली. वो इस साल के शो को यादगार बना गई.

ये भी पढ़ें: आईफा अवॉर्ड 2025 में फिल्म 'सेक्टर 36' के लिए विक्रांत मैसी को मिला सम्मान, बोले-दिल से शुक्रगुजार हूं

आगे भी कार्तिक के और सरप्राइज का इंतज़ार

अब दर्शकों की नजरें कार्तिक की परफॉर्मेंस पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि वह स्टेज पर डांस से लेकर कॉमिक एक्ट तक. हर अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. आईफा अवॉर्ड्स की इस खास शाम में कार्तिक आर्यन निश्चित तौर पर सबसे चर्चित चेहरा बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स हुआ शुरू, करण जौहर के होस्टिंग अंदाज के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kartik Aaryan latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Kartik Aaryan IIFA 2025
      
Advertisment