/newsnation/media/media_files/2025/03/09/8Ag4RlXjbTurfOZ5xP3m.jpg)
IIFA 2025 में मौजूद CM भजनलाल शर्मा औरआईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स और सब्बास जोसेफ Photograph: (Social Media)
राजधानी जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस बार का आयोजन बेहद खास है क्योंकि आईफा अवॉर्ड्स अपनी सिल्वर जुबली यानी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस जश्न को और खास बना दिया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जो इस आयोजन में शामिल हुए. उनकी उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को कई गुना बढ़ा दिया.
मुख्यमंत्री ने बढ़ाया आयोजन का मान
आईफा अवॉर्ड्स के मंच पर जैसे ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे. माहौल तालियों की गूंज से भर गया. उन्होंने आयोजन को लेकर खुशी जताई और कहा कि आईफा जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह का जयपुर में होना राज्य के लिए गौरव की बात है. इससे राजस्थान के सांस्कृतिक और पर्यटन क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी.
ये भी पढ़ें: 'शोले' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सूरज बड़जात्या, बोले- यह हमारे लिए गर्व की बात है
आईफा के सह-संस्थापकों ने साझा की यादें
इस मौके पर IIFA को-फाउंडर्स आंद्रे टिमिन्स (Andre Timmins) व सब्बास जोसेफ (Sabbas Joseph) भी मंच पर उपस्थित रहे. उन्होंने आईफा की 25 साल की शानदार यात्रा को साझा किया और बताया कि कैसे यह शो सिर्फ अवॉर्ड सेरेमनी नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा का वैश्विक उत्सव बन चुका है. उन्होंने कहा कि जयपुर में इतना शानदार स्वागत पाकर वे बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
बॉलीवुड की रात की शुरुआत
अब जब आईफा 2025 का उद्घाटन हो चुका है. तो जयपुर में एक शानदार बॉलीवुड रात की शुरुआत हो गई है . मंच पर जल्द ही बड़े-बड़े सितारों की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. संगीत, डांस, ग्लैमर और मनोरंजन का यह संगम दर्शकों को एक यादगार अनुभव देने वाला है. पूरा जयपुर इस समय बॉलीवुड के रंग में रंगा हुआ है और सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन की चमक हर कोने में दिख रही है.
ये भी पढ़ें: आमिर खान की फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज, जन्मदिन से पहले दिया फैंस को खास तोहफा