आमिर खान की फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज, जन्मदिन से पहले दिया फैंस को खास तोहफा

'Cinema Ka Jadugar' Trailer Out: आमिर खान की खास फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. PVR INOX द्वारा पेश की गई यह खास स्क्रीनिंग आमिर के 60वें जन्मदिन के मौके पर 14 से 27 मार्च तक बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी.

'Cinema Ka Jadugar' Trailer Out: आमिर खान की खास फिल्म 'सिनेमा का जादूगर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. PVR INOX द्वारा पेश की गई यह खास स्क्रीनिंग आमिर के 60वें जन्मदिन के मौके पर 14 से 27 मार्च तक बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी.

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
Aamir Khan New Film Cinema Ka Jadugar Trailer Image

Photograph: (Social Media)

'Cinema Ka Jadugar' Trailer Out: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी खास फिल्म 'सिनेमा का जादूगर (Cinema Ka Jadugar)' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. इस ट्रेलर को PVR INOX ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. फिल्म का ट्रेलर उनके शानदार करियर और यादगार किरदारों को समर्पित है.

Advertisment

फिल्म के जरिए आमिर के करियर का जश्न

'सिनेमा का जादूगर' सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि आमिर खान के फिल्मी सफर की एक शानदार झलक है. ट्रेलर में उनके कुछ सबसे आइकॉनिक किरदारों और यादगार फिल्मों की क्लिप्स को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. इसमें लगान, तारे ज़मीन पर, रंग दे बसंती, दंगल और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों की झलक देखने को मिलती है.

60वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा

इस खास प्रोजेक्ट को आमिर खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर और भी खास बनाया गया है. 14 मार्च से 27 मार्च तक यह फिल्म चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. यह एक तरह का सेलिब्रेशन है जिसमें आमिर के फैन्स बड़े पर्दे पर उनके सफर को फिर से जी पाएंगे.

फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. लोग आमिर खान के शानदार एक्टिंग करियर को लेकर भावुक हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा – 'आमिर खान सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि सिनेमा की भावना हैं.'

PVR INOX का यह इनिशिएटिव सराहनीय

PVR INOX द्वारा इस तरह की पहल की काफी सराहना की जा रही है. इससे नई पीढ़ी को आमिर की क्लासिक फिल्मों को दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. फिल्म 'सिनेमा का जादूगर' निश्चित तौर पर बॉलीवुड के इतिहास में एक खास पेशकश बनने जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: 'आमिर खान जैसा जोखिम कोई नहीं लेता' जावेद अख्तर ने की बेखौफ फिल्ममेकिंग की तारीफ

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें aamir khan new film cinema ka jadugar trailer cinema ka jadugar screening
      
Advertisment