IIFA 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस खास मौके पर मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने होस्टिंग की कमान संभाली और अपने शानदार प्रेजेंटेशन से महफिल में चार चांद लगा दिए. जैसे ही करण मंच पर पहुंचे. ऑडियंस की तालियों की गूंज ने माहौल में जोश भर दिया.
स्टाइलिश एंट्री में दिखा करण का ग्लैमर
करण जौहर की एंट्री हमेशा चर्चा में रहती है और इस बार भी उनका स्टाइलिश अंदाज लोगों को खूब भाया . खास आउटफिट में करण का कॉन्फिडेंस और चार्म पूरी तरह नजर आया . उन्होंने मंच पर आते ही दर्शकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और शो को एक मजेदार शुरुआत दी.
सितारों से सजी हुई अवॉर्ड नाइट
आईफा अवॉर्ड्स की इस नाइट में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है . हर कोई इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए जयपुर पहुंच चुका है . करण ने मंच पर मौजूद सभी कलाकारों का अभिवादन किया और कहा कि यह रात भारतीय सिनेमा के इतिहास में यादगार बनने वाली है.
जयपुर में सजी बॉलीवुड की महफिल
आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार जयपुर में किया गया है. जहां चारों ओर फिल्मी सितारों की रौनक देखने को मिल रही है . पूरा शहर रोशनी और उत्सव में डूबा नजर आ रहा है. आईफा अवॉर्ड्स सिर्फ एक अवॉर्ड फंक्शन नहीं बल्कि सिनेमा प्रेमियों का जश्न बन चुका है.
आने वाले पलों में होगी धमाकेदार परफॉर्मेंस
करण जौहर की होस्टिंग के बाद दर्शकों को कई शानदार डांस और एक्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी. कई बड़े कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधने के लिए तैयार हैं.
फैन्स को मिला एंटरटेनमेंट का फुल डोज
करण जौहर के इस खास अंदाज ने ये साफ कर दिया है कि आईफा अवॉर्ड्स 2025 एंटरटेनमेंट का पावर पैक शो बनने वाला है. दर्शकों के लिए ये एक यादगार रात साबित होगी.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा और IIFA के Co-Founders की मौजूदगी में सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन की भव्य शुरुआत