/newsnation/media/media_files/2025/03/10/DYLvvv0xBuSF6cLGPv6k.jpg)
Photograph: (Social Media)
IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 की शाम को और भी शानदार बना दिया बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने. जैसे ही उन्होंने स्टेज पर कदम रखा, पूरा माहौल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा. लेकिन इस एंट्री को खास बना दिया उनके उस आइकॉनिक डायलॉग ने, जिसे उन्होंने मंच पर बोलते ही दर्शकों के दिलों को छू लिया.
'इतनी शिद्दत से सबने IIFA को पाने की कोशिश की है'
शाहरुख खान ने स्टेज पर आते ही अपने फेमस डायलॉग 'इतनी शिद्दत से सबने IIFA को पाने की कोशिश की है कि हर साल हमने IIFA का सफर यादगार बनाने की साजिश की है' के साथ माहौल को पूरी तरह भावनात्मक और जोशीला बना दिया. यह वही डायलॉग है जो उन्होंने अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' में बोला था और आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इस डायलॉग के साथ उन्होंने IIFA स्टेज पर अपने आप को प्रस्तुत किया.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 में 'रूह बाबा' के अंदाज में एंट्री लेकर कार्तिक आर्यन ने लूट ली महफिल
शाहरुख की मौजूदगी ने बिखेरे चार चांद
उनकी एनर्जी, उनकी स्माइल और उनका स्टाइल हमेशा की तरह फैंस के दिलों में जगह बना गया. स्टेज पर उनकी उपस्थिति ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें 'किंग खान' कहा जाता है. उनके इस ग्रैंड वेलकम और जोशीले अंदाज़ ने इस बार के IIFA को और भी यादगार बना दिया.
फैंस हुए क्रेजी
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: कृति सेनन और माधुरी दीक्षित ने मचाया धमाल, शाहरुख खान के स्टेज पर उतरने का बेसब्री से इंतजार
जैसे ही शाहरुख खान ने स्टेज पर एंट्री ली, सोशल मीडिया पर उनके फैंस की पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. इंस्टाग्राम पर IIFA के ऑफिशियल अकाउंट से उनकी एंट्री का वीडियो भी अपलोड किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025 में बेबो का जलवा, करीना कपूर खान करेंगी धमाकेदार परफॉर्मेंस
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: आईफा अवॉर्ड्स हुआ शुरू, करण जौहर के होस्टिंग अंदाज के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत