/newsnation/media/media_files/2025/03/09/8kZyKHTeKg5GPZovF5oC.jpg)
IIFA 2025 में करीना करेंगी धमाकेदार परफॉर्म Photograph: (Social Media)
आईफा अवॉर्ड्स 2025 की चमक-धमक के बीच एक नाम है जो सबसे ज्यादा चर्चा में है – करीना कपूर खान. आयोजकों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है. 'Well, with that glow, kaise nazar hataayein hum Bebo se!' – इस कैप्शन ने साफ कर दिया है कि इस बार स्टेज पर बेमिसाल जलवा दिखेगा.
Well, with that glow, kaise nazar hataayein hum Bebo se!
— IIFA (@IIFA) March 9, 2025
Are you ready to watch her light up the stage at the NEXA IIFA Awards 2025 tonight? pic.twitter.com/YActbT2cw9
बेबो का ग्लैमरस अंदाज बना फैंस की धड़कन
करीना कपूर खान हमेशा से अपने स्टाइल और एलीगेंस के लिए जानी जाती हैं. इस बार भी उनके लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. उनके फैंस अब उन्हें स्टेज पर थिरकते देखने को बेहद बेताब हैं. आईफा जैसे बड़े मंच पर उनका यह परफॉर्मेंस यादगार बनने वाला है.
हर बार की तरह फिर छाएगी करीना की स्टार पावर
करीना कपूर खान का नाम उन कलाकारों में शुमार है जो न सिर्फ एक्टिंग बल्कि स्टेज परफॉर्मेंस से भी दिल जीत लेती हैं. चाहे पुराने हिट गानों पर थिरकना हो या नए ट्रेंडिंग बीट्स पर जलवा दिखाना. करीना की एनर्जी और एक्सप्रेशन हमेशा दर्शकों को बांधे रखते हैं.
आईफा अवॉर्ड्स में करीना की मौजूदगी बनी खास आकर्षण
आईफा 2025 में जहां एक तरफ अवॉर्ड्स की चर्चा है. वहीं दूसरी ओर करीना का परफॉर्मेंस शो की सबसे बड़ी हाईलाइट बन चुका है. आयोजकों ने उनकी परफॉर्मेंस को लेकर जो उत्सुकता जगाई है. उससे साफ है कि बेबो इस बार भी फैंस के दिलों पर राज करने वाली हैं.
फैंस को इंतजार अब बस उस पल का
अब सभी की निगाहें करीना कपूर के परफॉर्मेंस पर टिकी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और उनके मूव्स देखने के लिए बेताब हैं. आईफा 2025 का मंच इस बार फिर साबित करेगा कि बेबो के बिना बॉलीवुड का कोई भी शो अधूरा है.
ये भी पढ़ें: 'आमिर खान जैसा जोखिम कोई नहीं लेता' जावेद अख्तर ने की बेखौफ फिल्ममेकिंग की तारीफ