'डकैत: अ लव स्टोरी' दो हीरो की कहानी: अभिनेता अदिवि सेष
पंजाब विधानसभा सत्र: जल अधिकारों और नए विश्वविद्यालयों को लेकर सरकार पेश करेगी अहम बिल
सफेदभाटी: वो पौधा जिसके फल भालुओं को लुभाते हैं, औषधीय गुण भरपूर
‘आतंकियों को पहले आजादी के लड़ाके कहा जाता था’, बिलावल भुट्टो ने बताया कश्मीर में कैसे फैली जिहाद की लड़ाई
देश के ज्वलंत मुद्दों पर ही बोलें शशि थरूर, सरकार की तारीफ में शहनाई न बजाएं: सुखदेव भगत
रियलमी 15 सीरीज बिल्कुल नए 4डी कर्व+ डिस्प्ले के साथ स्लिम डिजाइन को करती है फिर से परिभाषित
Monsoon in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 11 July: शुक्रवार को इन नंबरधारियों पर बरसी लक्ष्मी, ये रही विजेताओं की सूची
विपक्ष को सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर भरोसा करना चाहिए : शाहनवाज हुसैन

IIFA Awards 2025: लापता लेडीज, किल ने मारी सबसे तगड़ी बाजी, कार्तिक आर्यन ने जीता बेस्ट एक्टर का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड्स 2025 का समापन अब हो चुका है और सारे विजेताओं का एलान भी हो चुका है, चलिए देखते हैं किसे क्या-क्या अवार्ड मिले और किसने नाम की आज की रात अपने नाम.

IIFA Awards 2025: आईफा अवार्ड्स 2025 का समापन अब हो चुका है और सारे विजेताओं का एलान भी हो चुका है, चलिए देखते हैं किसे क्या-क्या अवार्ड मिले और किसने नाम की आज की रात अपने नाम.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
hshshshhssh

Image Credit: Social Media

IIFA Awards 2025: आखिरकार बॉलीवुड की सबसे बड़ी रात यानी कि आईफा अवार्ड्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन अब कंप्लीट हो चुका है, जहां हमें एक से एक आईकॉनिक परफॉर्मेंसेस देखने को मिली वही सुपरस्टार शाहरुख खान और एवरग्रीन माधुरी दीक्षित के मंच पर आ जाने से कई पुरानी यादें ताजा हो गई. हालांकि ये रात किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ के लिए बेहद शानदार रहीं जिसने अनगिनत अवार्ड्स अपने नाम किए. चलिए आपको बताते हैं किस-किस को क्या-क्या अवॉर्ड मिले हैं.

Advertisment

आईफा अवार्ड्स 2025 विनर्स कंपलीट लिस्ट 

  • बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज 

 

  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ लीडिंग रोल (फीमेल)- नितांशी गोयल फॉर लापता लेडीज.
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ लीडिंग रोल (मेल)- कार्तिक आर्यन फॉर भूल भुलैया 3.
  • बेस्ट डायरेक्शन- किरण राव फॉर लापता लेडीज.
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ नेगेटिव रोल- राघव जुयाल फॉर किल.
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- जानकी बोडीवाला फॉर शैतान.
  • बेस्ट परफॉर्मेंस इन अ सपोर्टिंग रोल (मेल)- रवि किशन फॉर लापता लेडीज.
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा- राकेश रोशन
  • बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी- बिप्लब गोस्वामी फॉर लापता लेडीज
  • बेस्ट अडाप्टेड स्टोरी- श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा लाधा सुरती और अनुकृति पांडे फॉर मेरी क्रिसमस. 
  • बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू- कुणाल खेमू फॉर मडगांव एक्सप्रेस.
  • बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- प्रतिभा रांटा फॉर लापता लेडीज.
  • बेस्ट डेब्यू (मेल)- लक्ष्य लालवानी फॉर किल.
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- श्रेया घोषाल फॉर आमी जे तोमार.
  • बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- जुबिन नौटियाल फॉर दुआ.
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- राम संपत फॉर लापता लेडीज.
  • बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे फॉर लापता लेडीज.
  • बेस्ट एडिटिंग- जर्बी मर्चेंट फॉर‌‌ लापता लेडीज.
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- रेड चिलीज वीएफएक्स फॉर भूल भुलैया 3.
  • बेस्ट डांस कोरियोग्राफी- बॉस्को-सीजर फॉर तौबा तौबा.
  • बेस्ट सिनेमाटोग्राफी- राफे महमूद (आइ एस सी) फॉर किल
  • बेस्ट डायलॉग्स- अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जम्भाले, मोनाल ठक्कर फॉर आर्टिकल 370.
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेह देसाई फॉर लापता लेडीज.
  • बेस्ट साउंड मिक्सिंग- सुभाष साहू, बोलोय कुमार दोलोई, राहुल करपे फॉर किल.
  • बेस्ट साउंड डिजाइन- सुभाष साहू फॉर किल.

ये भी पढ़ें:  

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Laapataa Ladies latest news in Hindi Laapataa Ladies kiran rao Kill iifa award 25th edition of iifa IIFA 2025 IIFA 2025 Nomination List
      
Advertisment