/newsnation/media/media_files/2024/12/19/9WzTsKleYuUzDtzfUYx6.jpg)
एकता आर्य
एकता आर्य हरियाणा के स्टेज डांस पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एकता हरियाणवी गाने पर धुआंधार नाचती नजर आ रही हैं. उनका डांस देखते ही फैंस की भीड़ अपना आपा खो देती है और उनका डांस देखकर पागल हो जाती है. इस बीच उनकी ये वीडियो लोगों के बीच गर्दा मचा रही है. जो कि हर किसी को पसंद आ रही हैं. इस वीडियो में उनकी फैन फॉलोइंग का साफ पता चल रहा है.
सफेद सूट में मचाया गदर
हाल ही में एकता आर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कोई नई सी बोतल ला.. गाने पर अलग अंदाज में लटके-झटके लगाए है. उनके डांस से हर किसी के अंदर जान आ गई. सफेद सूट में उनके इस अंदाज को देखकर लोग अपना आपा खो बैठे है.
सूट के भीतर डाला पानी
इस वीडियो में वह डांस करते हुए अपने सूट के भीतर पानी डालती नजर आ रही है. जिसके बाद वो ऐसे डांस स्टेप करती नजर आ रही है. जिसकी हद ही नहीं है. उनके डांस की एनर्जी और स्टेप्स इतने जबरदस्त हैं कि लोग उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-TRP This Week: इस शो के आगे नहीं टिक पाए 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता'.. इन शोज के बीच दिखी कड़ी टक्कर
ये भी पढ़ें-'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखेगा अरमान-अभिरा का कॉलेज रोमांस, कार्तिक-नायरा की कहानी होगी रिपीट
बूढ़ों में आई जवानी
एकता के डांस में उनके एक्सप्रेशन और एनर्जी लेवल साफ दिखता है. यही वजह है कि वह हरियाणा की बढ़िया डांसर बन गई हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे देख रहे हैं और रिकॉर्ड कर इसे बार-बार देख रहे हैं. उनका डांस देखकर बूढ़ों में भी जवानी आ गई. वीडियो पर अब तक 30K व्यूज आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर ने अपने फिटनेस से किया अनिल कपूर को भी फेल, नया लुक उड़ा देगा होश
ये भी पढ़ें-जिम में वर्कआउट के दौरान बैलेंस बिगड़ते ही गिरी आलिया भट्ट, वीडियो हुई वायरल