/newsnation/media/media_files/2024/12/19/IoRh7F5J7yYy0PxTXCiZ.jpg)
अनुपमा-ये रिश्ता क्या कहलाता है
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते हम एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट लेकर आ गए है. टीवी शो के जितने भी फैंस है. उन्हें बड़ी ही बेसब्री से टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. वहीं हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते के टीवी शो की टीआरपी लिस्ट भी आ गई है. टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर अनुपमा को पीछे करके ये शो आगे आ गए है. आइए आपको बताते है कौन से शो ने अपनी किस नंबर पर जगह बनाई है.
उड़ने की आशा
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी स्टार प्लस का सीरियल उड़ने की आशा पहले नंबर पर पहुच चुका है. शो की टीआरपी की बात करें तो इस हफ्ते शो की टीआरपी 2.5 हो गई है. हालांकि ये रिश्ता क्या कहलाता है ने उड़ने की आशा को पूरी टक्कर दी है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो दूसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. शो की रेटिंग की बात करें तो शो को भी 2.5 रेटिंग मिली है. उड़ने की आशा और ये रिश्ता में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. लेकिन उड़ने की आशा ने पहले नंबर पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
अनुपमा
वहीं रूपाली गांगूली का शो अनुपमा पहले नंबर से सीधा तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. पिछले कुछ टाइम से शो की टीआरपी काफी ज्यादा नीचे गिर गई है. शो की टीआरपी की बात करें तो 2.3 रेटिंग मिली है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
चौथे नंबर की बात करें तो चौथे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है. वहीं अनुपमा, एडवोकेट अंजलि अवस्थी और गुम है किसी के प्यार में भी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. तीनों शो की रेटिंग की बात करें तो 2.3 रेटिंग मिली है.
गुम है किसी के प्यार में
लिस्ट में पांचवे नंबर पर गुम है किसी के प्यार में है. वहीं उनकी टीआरपी की बात करें तो उसकी टीआरपी 2.3 मिली है.
झनक
छठे नंबर पर स्टार प्लस का शो झनक है. लंबे टाइम से झनक नंबर दो पर था. लेकिन अब शो की टीआरपी लगातार गिरती जा रही है. शो की टीआरपी की बात करें तो शो की टीआरपी 1.8 रिकॉर्ड की गई है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सातवे नंबर पर लोगों का फेवरेट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. इसकी टीआरपी भी 1.8 है.
मंगल लक्ष्मी
आठवे नंबर पर कलर्स का शो मंगल लक्ष्मी बना हुआ है. इसकी टीआरपी 1.7 है.
परिणीति
नौवें नंबर पर परिणीति बना हुआ है. इसकी टीआरपी 1.6 है.
शिव शक्ति
दसवें नंबर पर शिव शक्ति है. शो की टीआरपी 1.5 है. वहीं सलमान खान का मोस्ट कंट्रोवर्शियल टॉप 10 में भी नहीं पहुंच पाया है.
ये भी पढ़ें - 'मर्डर गर्ल' फंसी विवादों में, इस मामले में जा सकती हैं जेल, इन एक्ट्रेसेस को भी मिला नोटिस