'मर्डर गर्ल' फंसी विवादों में, इस मामले में जा सकती हैं जेल, इन एक्ट्रेसेस को भी मिला नोटिस

मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में ईडी ने हाल ही में समन भेजा है. ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका सहरावत और पूजा बनर्जी को समन किया है.

मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में ईडी ने हाल ही में समन भेजा है. ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका सहरावत और पूजा बनर्जी को समन किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत

मैजिकविन गैम्बलिंग ऐप से जुड़े मामले में ईडी ने मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी को अपना बयान दर्ज करवाया है. ईडी ने पूजा बनर्जी से इस मामले में पूछताछ की है. वहीं मल्लिका शेरावत ने मेल के जरिए समन का जवाब दिया है. दरअसल, मैजिकविन पाकिस्तान के रहने वाले एक व्यक्ति की वेबसाइट है. जिसपर गैरकानूनी तरीके से पुरुषों के टी 20 वल्र्ड कप के टेलीकास्ट के आरोप लगाए हैं. ईडी ने मल्लिका शेरावत और पूजा बनर्जी के अलावा भी कई बड़े सेलिब्रिटीज को भी समन किया है. जिन्हें शुक्रवार और शनिवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. अगले हफ्ते ईडी 7 और बड़े सेलेब्स, टीवी कलाकार और कॉमेडियंस को भी समन भेजेगी. 

Advertisment

T20 वर्ल्ड कप का किया ब्रॉडकास्ट

मैजिकविन पोर्टस केस की जांच के तहत दिल्ली, मुंबई और पुणे में छापेमारी की है. दरअसल, मैजिकविन के जरिए गैरकानूनी तरीके से मेंस T20 वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्ट किया गया है. इसके जरिए ऑनलाइन बेटिंग भी की गई थी. इस गेमिंग वेबसाइडट का मालिक पाकिस्तानी नागरिक हैं. 

दुबई से चल रहा ऑपरेशन

इस वेबसाइट का ऑपरेशन दुबई में बैठकर कुछ भारतीय नागरिक कर रहे थे. वहीं यह केस अहमदाबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है. जिस गेम पर बेटिंग होते हुए दिखाया गया वो गेम्स फिलिपींस और बाकी देशों में खेली जाती हैं और वहां इन पर सट्टेबाजी लीगल है. 

कई सेलेब्रिटी से पूछताछ

ईडी जल्द ही इस मामले में और भी कई सेलेब्रिटी को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. ईडी के अनुसार, मैजिकविन की लॉन्च पार्टी जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे, जो कि जांच के दायरे में है. वहीं इन सेलेब्स ने अपनी फोटो और वीडियो से इसका सोशल मीडिया पर जमकर प्रमोशन भी किया था. 

इतने करोड़ किए सीज 

जो खिलाड़ी और सट्टेबाज जो पैसा गेम में लगाते थे उन्हें शेल कंपनी के जरिए डाइवर्ट करके क्रिप्टोकरंसी में लगा दिया जाता था. जिसे दुबई में एनकैश कर लिया जाता था. ईडी इस मामले में अब तक तकरीबन 68 बार सर्च ऑपरेशन चला चुकी है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में अब तक 3 करोड़ 55 लाख रुपए सीज कर चुकी है. 

ये भी पढ़ें- इतना सस्ता सूट पहन करीना कपूर ने दिखाया नवाबी ठाठ, PAK डिजाइनर इस कुर्ता सेट की कीमत जानकर होंगे हैरान

Entertainment News in Hindi Bollywood News ed हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Mallika Sherawat t-20 world cup Pooja Banerjee t-20 MagicWin Gambling App Case murder girl
      
Advertisment