करीना कपूर ने इतना सस्ता सूट पहन दिखाए नवाबी ठाठ, PAK डिजाइनर इस कुर्ता सेट की कीमत जानकर होंगे हैरान

Kareena kapoor affordable Pak Kurta set: करीना कपूर हाल ही में अपने दादाजी राज कपूर के 100वीं जयंती पर पाकिस्तानी डिजाइनर सूट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आई थीं. करीना के इस सूट के काफी चर्चे हो रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि करीना का ये सूट काफी सस्ता है. इसे आप भी आसानी से खरीद सकते हैं.

Kareena kapoor affordable Pak Kurta set: करीना कपूर हाल ही में अपने दादाजी राज कपूर के 100वीं जयंती पर पाकिस्तानी डिजाइनर सूट में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती नजर आई थीं. करीना के इस सूट के काफी चर्चे हो रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि करीना का ये सूट काफी सस्ता है. इसे आप भी आसानी से खरीद सकते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project (75)giug

kareena kapoor ने पहना इतना सस्ता PAK डिजाइनर कुर्ता सेट

Kareena kapoor affordable Pak Kurta set: करीना कपूर को फैशन क्वीन कहना गलत नहीं होगा. फिल्मों में एक्ट‍िंग के अलावा करीना कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. घर का कैजुअल लुक हो या फिर किसी आउट‍िंग का सीन, करीना हर बार फैंस को एक नया स्टाइल स्टेटमेंट देती हैं. हसीना का लुक आते ही लोगों के बीच छा जाता है. उनके लुक और स्टाइल के सामने बाकी एक्ट्रेसेस की छुट्टी हो जाती है. करीना को देख बस सब एक-टक देखते ही रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल अभी हाल ही में एक इवेंट के दौरान भी हुआ.

Advertisment

पाकिस्तानी सूट में बिखेरा जलवा

इस बार करीना अपने दादाजी राज कपूर के 100वीं जयंती के खास मौके पर अपने लुक की वजह से छा गईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी डिजाइनर इकवाल हुसैन के सूट में नवाबी ठाक दिखाए. करीना ने आइवरी प्योर काॅटन सिल्क कुर्ता सेट पहना था, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आईं. इस सूट में उनका शाही अंदाज देखते ही बन रहा था.

MixCollage-19-Dec-2024-01-30-PM-7082

जैकेट स्टाइल कुर्ता सेट की हो रही चर्चा

करीना का यह कुर्ता जैकेट स्टाइल का था, जिसके किनारों और नेकलाइन पर रस्ट कलर की पाइपिंगऔर टसल्स लगी थी. करीना ने जैकेट के नीचे मैचिंग आइवरी टिश्यू इनर शर्ट पहनी थी. जिसकी स्लीव्स पर गोटा वर्क था, जो कुर्ते को शाही लुक दे रहा था.  वहीं करीना ने इस खूबसूरत कुर्ते सेट को काॅटन स्लिक फैब्रिक दुपट्टे के साथ पेयर किया था.इस दुपट्टे को बूटियों और रस्ट पाइपिंग से सजाया गया था. ओवरऑल करीना का ये सूट लोगों को खूब पंसद आया. हर तरफ उनके इस खूबसूरत और राॅयल सूट की ही चर्चा हो रही है. 

बस इतनी है कीमत

लेकिन आपको बता दें कि करीना का ये राॅय दिखने वाला सूट काफी सस्ता है. अगर आप इस सूट को अपने वार्डरोब में शामिल करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं. इस सूट को खरीदने के लिए आपके पाॅकेट पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इकबाल हुसैन की आधिकारिक बेवसाइट पर इस कुर्ता सेट की कीमत 95,000 पाकिस्तानी रुपये है. यानी कि भारतीय रुपये के अनुसार ये सेट आपको 28, 963 रुपये का पड़ेगा. जी हां, करीना ने इतने सस्ते सूट में अपने अंदाज से लोगों को हैरान कर दिया है. 

ये भी पढ़ें-  आलिया भट्ट से लेकर मलाइका तक, एक ही थान के कपड़े में जलवा बिखेरती दिखीं ये हसीनाएं

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor Bollywood News latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Kareena kapoor affordable Pak Kurta set Kareena Kapoor is wearing Ivory Gota Work Jacket Kurta Set worth ₹32,000
      
Advertisment