Advertisment

आलिया भट्ट से लेकर मलाइका तक, एक ही थान के कपड़े में जलवा बिखेरती दिखीं ये हसीनाएं

Bollywood Actress Same Ethnic Wear: आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा तक इस व्हाइट कुर्ता सेट को अलग-अलग अंदाज में स्टाइल किया गया. चलिए देखते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ALIA B

Bollywood Actress Same Ethnic Wear

Advertisment

Bollywood Actress Same Ethnic Wear: बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस ज्यादातर अलग-अलग आउटफिट में देखी जाती हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि कभी भी ये हसीनाएं सेम आउटफिट में स्पॉट ना हुईं हो. लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार एक, दो नहीं पांच-पांच हसीनाएं एक जैसा सूट पहनकर निकली. वो भी इतना सिंपल कि हर किसी का ध्यान उनके लुक पर जा अटका. आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे तक इस कुर्ता सेट को अलग-अलग अंदाज में स्टाइल किया गया. चलिए देखते हैं.

अनन्या पांडे (Ananya Panday)

Ananya Pandey (1)

अनन्या पांडे व्हाइट कलर के सिंपल सूट पर स्पॉट की गई थी. एक्ट्रेस बेहद ही सिंपल नजर आईं, उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया था और बालों को ओपन रखा था. एक्ट्रेस से सूट वोटिंग डालने के दौरान पहनकर गईं थी.

2. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)

janhvi k (1)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी सेम सूट पहने स्पॉट की गई थी. एक्ट्रेस का लुक भी बेहद सिंपल था. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में हैवी इयररिंग्स पहने थे. 

3. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

ALIA Bhatt (1)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी व्हाइट एंड रेड सलवार शूट में स्पॉट किया गया था. एक्ट्रेस अपनी कार से हाथ में बड़ा सा बैग पकड़े नजर आईं थी. आलिया ने अपने बालों में बन बनाया था और नो मेकअप लुक रखा था.

4. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)

malaika (1)

मलाइका अरोड़ा को जब सेम आउटफिट पहने स्पॉट किया गया था, तो एक्ट्रेस अपने डॉग को घूमाती नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने काला चश्मा पहना था.

5. श्रिया पिलगांवकर (Shriya Pilgaonkar)

shriya p

पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आईं एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने भी यही व्हाइट रेड कुर्ता सेट पहना था. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ रेड कलर का पर्स कैरी किया था. 

ये भी पढ़ें- मां बनीं देवोलीना भट्टाचार्जी, जानिए एक्ट्रेस के घर लड़का हुआ या लड़की
Entertainment News Entertainment News in Hindi janhvi Kapoor Alia Bhatt bollywood-actress Malaika Arora Ananya Panday Shriya Pilgaonkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment