Devoleena Bhattacharjee Welcome Baby: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म दे दिया हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये गुड न्यूज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. बता दें, देवोलीना ने इसी साल 15 अगस्त को पति शहनवाज शेख के साथ कुछ फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी.
देवोलीना भट्टाचा बनीं मां
साथ निभाना साथिया फेम एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय (Devoleena Bhattacharjee Baby Boy) को जन्म दिया है. इस खबर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पोस्ट पर लिखा- ''हैलो दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता लड़का यहां है.' एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 18 दिसंबर को अपने बेटे का स्वागत किया. वहीं अब उनके फैंस, दोस्त और परिवार बधाई दे रहे हैं.
शादी के 2 साल बाद बनीं मां
बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी की थी. एक्ट्रेस के पति मस्लिम हैं, और एक्ट्रेस हिंदू ऐसे में उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. शादी को बाद एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोल भी किया गया था. हालांकि एक्ट्रेस को कभी भी इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलीना को आखिरी बार छठी मैया सीरीयल में देखा गया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि शो को साइन करने के बाद वो प्रेग्नेंट हो गई थी, ऐसे में उनका बच्चा माता रानी का आशीर्वाद है.
ये भी पढ़ें- आलीशान महल में रहती हैं अंकिता लोखंडे, हॉल से लेकर बेडरूम, बाथरूम तक सब कुछ है व्हाइट