/newsnation/media/media_files/2024/12/19/BwH2RnjvImpXRO4douKi.jpg)
Ankita Lokhande Inside House Photos
Ankita Lokhande House Inside Photos: अंकिता लोखंडे टेलीविजन की जानी-मानी और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वहीं, बिग बॉस 17 में भी एक्ट्रेस पावरफुल गेम खेलते हुए नजर आईं थी. खैर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बेहद ही आलिशान जिंदगी जीती हैं. एक्ट्रेस का मुंबई में लग्जरी घर है, जहां वो अपने पति विक्की जैन के साथ रहती हैं. चलिए आज एक्ट्रेस के 39वें बर्थडे पर उनके घर की इनसाइड फोटोज देखते हैं.
अंकिता-विक्की रॉयल लाइफ जीते हैं ऐसे में उन्होंने अपने घर को ऑल व्हाइट थीम से सजाया है. घर में सोफे से लेकर हर एक चीज ज्यादातर आपको व्हाइट कलर की ही मिलेगी.
एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया बेहद शानदार है, जहां उन्होंने मेहमानों के बैठने के लिए व्हाइट कलर के सोफे लगाये हुए हैं.
अंकिता-विक्की का घर 19वें फ्लोर पर है, जहां से मायानगरी मुंबई का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. वुडन फ्लोर और प्लांट्स के साथ बालकनी को एलईडी लाइट से सजाया गया है.
कपल ने घर को खूबसूरत बनाने के लिए जगह-जगह वॉल हैंगिंग लगाई हैं. एक्ट्रेस के घर में प्रोफेशनल फोटोशूट भी कराया जा सकता है.
घर का बाथरूम भी खूबसूरत और लग्जरी है. यहां शावर के साथ बाथटब भी लगा है, जो पूरी तरह से व्हाइट कलर का ही है.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस का बेडरूम भी व्हाइट कलर का ही है. यहां शायद ही आपको कोई दूसरा कलर देखने को मिले.
अंकिता-विक्की का किचन और डाइनिंग एरिया भी बेहद शानदार है, यहां कांच और वुडन का काम किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'ऐश्वर्या राय रियल नहीं, नकली लगीं', बच्चन परिवार की बहू को लेकर ये क्या बोल गए एक्टर, सुनकर लगेगा धक्का