आलीशान महल में रहती हैं अंकिता लोखंडे, हॉल से लेकर बेडरूम, बाथरूम तक सब कुछ है व्हाइट

Ankita Lokhande House Inside Photos: अंकिता लोखंडे का मुंबई में लग्जरी घर है, जहां वो अपने पति के साथ रहती हैं. चलिए आज एक्ट्रेस के 39वें बर्थडे पर उनके घर की इनसाइड फोटोज देखते हैं.

Ankita Lokhande House Inside Photos: अंकिता लोखंडे का मुंबई में लग्जरी घर है, जहां वो अपने पति के साथ रहती हैं. चलिए आज एक्ट्रेस के 39वें बर्थडे पर उनके घर की इनसाइड फोटोज देखते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ankita l2

Ankita Lokhande Inside House Photos

Ankita Lokhande House Inside Photos: अंकिता लोखंडे टेलीविजन की जानी-मानी और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वहीं, बिग बॉस 17 में भी एक्ट्रेस  पावरफुल गेम खेलते हुए नजर आईं थी. खैर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बेहद ही आलिशान जिंदगी जीती हैं. एक्ट्रेस का मुंबई में लग्जरी घर है, जहां वो अपने पति विक्की जैन के साथ रहती हैं. चलिए आज एक्ट्रेस के 39वें बर्थडे पर उनके घर की इनसाइड फोटोज देखते हैं. 

Advertisment

ankita l1

अंकिता-विक्की रॉयल लाइफ जीते हैं ऐसे में उन्होंने अपने घर को ऑल व्हाइट थीम से सजाया है. घर में सोफे से लेकर हर एक चीज ज्यादातर आपको व्हाइट कलर की ही मिलेगी.

ankita l3

एक्ट्रेस के घर का लिविंग एरिया बेहद शानदार है, जहां उन्होंने मेहमानों के बैठने के लिए व्हाइट कलर के सोफे लगाये हुए हैं.

ankita l5

अंकिता-विक्की का घर 19वें फ्लोर पर है, जहां से मायानगरी मुंबई का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. वुडन फ्लोर और प्लांट्स के साथ बालकनी को एलईडी लाइट से सजाया गया है. 

ankita l4

कपल ने घर को खूबसूरत बनाने के लिए जगह-जगह वॉल हैंगिंग लगाई हैं. एक्ट्रेस के घर में प्रोफेशनल फोटोशूट भी कराया जा सकता है.

ankita l8

घर का बाथरूम भी खूबसूरत और लग्जरी है. यहां शावर के साथ बाथटब भी लगा है, जो पूरी तरह से व्हाइट कलर का ही है.

ankita l6

इतना ही नहीं एक्ट्रेस का बेडरूम भी  व्हाइट कलर का ही है. यहां शायद ही आपको कोई दूसरा कलर देखने को मिले.

ankita l7

अंकिता-विक्की का किचन और डाइनिंग एरिया भी बेहद शानदार है, यहां कांच और  वुडन का काम किया गया है. 

ये भी पढ़ें- 'ऐश्वर्या राय रियल नहीं, नकली लगीं', बच्चन परिवार की बहू को लेकर ये क्या बोल गए एक्टर, सुनकर लगेगा धक्का

Entertainment News Entertainment News in Hindi अंकिता लोखंडे ankita lokhande interview Ankita Lokhande Birthday Ankita Lokhande family Ankita Lokhande latest pictures Ankita Lokhande Instagram Ankita lokhande husband Ankita Lokhande and Vicky Jain मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment