/newsnation/media/media_files/2024/12/19/7khfydOJuoxU11YsnFz2.jpg)
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आलिया भट्ट अपने फैट टू फिट ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी ज्यादा जानी जाती है. एक्ट्रेस के वर्कआउट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होती रहती है. आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले काफी ज्यादा वेट कम किया है. वहीं हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही है.
वीडियो में वर्कआउट करती आई नजर
आलिया अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है. आलिया की ये वीडियो पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. जिसमें वह जिम में वर्कआउट करती नजर आ रही है. आलिया इस वीडियो में अकेली नजर आ रही है. इस वीडियो में आलिया एक इक्विवपेंट् के साथ जिम करती नजर आ रही है.
बैलेंस बिगड़ते ही गिरी एक्ट्रेस
वीडियो में आलिया खूब पसीना बहा रही हैं और वर्कआउट कर रही है. उन्होंने इस वीडियो में एक हाथ आसमान में कर रखा है और दूसरा हाथ उनका जमीन पर है. वहीं उनका एक पैर एक इक्विवपेंट् पर है. तो दूसरा हवा में और उन्होंने उस पर एक इक्विवपेंट् रखा हुआ है. वह शुरु में तो उसको बखूबी करती नजर आ रही है, लेकिन बाद में उनका बैलेसं बिगड़ जाता हैं और वो गिर जाती है.
राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी में आई नजर
आलिया ने ब्लैक कलर का ट्रैकसूट पहना हुआ है और इसी के साथ उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया हुआ है. आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलिया हाल ही में राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कपूर खानदान के साथ नजर आई थी. जहां उनके लुक की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी. उन्होंने वहां क्रीम व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी.
इस फिल्म में आई थी नजर
आलिया इन दिनों अपनी बेटी राहा के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही है. वहीं एक्ट्रेस के व्रकफंट की बात करें तो उन्हें लास्ट टाइम जिगरा में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में रौशनी के चाचा की होगी धमाकेदार एंट्री, सचिन और सेली को होगा शक
ये भी पढ़ें- 'मर्डर गर्ल' फंसी विवादों में, इस मामले में जा सकती हैं जेल, इन एक्ट्रेसेस को भी मिला नोटिस