आज हम आपके लिए स्टार प्लस का फेवरेट शो 'उड़ने की आशा' लेकर आ रहे है. शो हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहे है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो अपनी इंटरस्टिंग कहानी की वजह से टॉप 1 पर बना हुआ है. जो लोग शो नहीं देखते उन्हें बता दें कि यह कहानी सचिन और सेली की है. जो कि एक मराठी शो है. इन दिनों लोग 'अनुपमा' या फिर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो 'उड़ने की आशा' है.
रौशनी के चाचा की एंट्री
शो में अब तक आपने देखा कि घर में चारों और रौशनी के चाचा के स्वागत की तैयारी हो रही होती है. जिसके लिए रेणुका से लेकर हर कोई उनके स्वागत के लिए जोरो-शोरो से तैयारी कर रही होती है. शो में अब रौशनी के चाचा की एंट्री हो जाती है. जिसके बाद रेणुका का नया अंदाज नजर आ रहा है.
रेणुका के नए रूप
रेणुका कभी अनारकली तो कभी किसी रूप में नजर आ रही होती है. वहीं चाचा घर में आ जाते है और रेणुका के लिए गिफ्ट लेके आते है. जिसके बाद रेणुका गिफ्ट लेकर काफी ज्यादा खुश हो जाती है. वहीं वहां पर सचिन की एंट्री हो जाती है और चाचा और सचिन के बीच बहस हो जाती है.
सचिन और चाचा की बहस
चाचा सचिन को नारियल वाला समझ लेते हैं और सचिन की बेइज्जती कर देते है. जिसके बाद सचिन चाचा को सुना देता है और वहीं से सचिन को शक हो जाता है कि चाचा नकली है.
चाचा का सच आएगा सामने
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंग कि सब लोग चाचा के लिए खाना बनाने की तैयारी कर रहे होते है. जिसके बाद चाचा वहां आते है और सब्जी काटने की बात कर रहे होते है. वहीं सब लोग उन्हें मना कर रहे होते है. लेकिन वो मानते नहीं है और सब्जी काटने बैठ जाते है. जिससे सेली और सचिन को उन पर और ज्यादा शक हो जाता है.
ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखेगा अरमान-अभिरा का कॉलेज रोमांस, कार्तिक-नायरा की कहानी होगी रिपीट
ये भी पढ़ें- TRP This Week: इस शो के आगे नहीं टिक पाए 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता'.. इन शोज के बीच दिखी कड़ी टक्कर