स्टार प्लस का फेवरेट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. वहीं शो में कई नए ट्विस्ट आने वाले है. जिससे शो और भी मजेदार होने वाला है. इन दिनों लोग अनुपमा या फिर गुम है किसी के प्यार में के अलावा किसी शो को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं तो वो ये रिश्ता क्या कहलाता है. शो में अब तक आपने देखा कि अभिरा घर में शराब पीकर ड्रामा करती है. जिसके बाद रूही उसको संभालती है.
अरमान-अभिरा और तमाशा
शो में जहां एक तरफ अभिरा अरमान के घर पर जाकर तमाशा करती है. वहीं दूसरी और अरमान अभिरा के घर जाकर वहां पर अभिरा से सवाल-जवाब करने शुरु कर देता है, लेकिन अभिरा तो पौद्दार हाउस में होती है. अरमान वहां जाता है और कहता है कि अभिरा ऐसे कैसे तुमने डिवोर्स पेपर पर साइन कर दिए. वहीं मनीष अरमान को कहेगा कि वो वहां से चला जाए वरना उसे पुलिस बुलानी पड़ेगी.
कार्तिक-नायरा की स्टोरी
शो में एक बार फिर कार्तिक और नायरा की तरह ही स्टोरी शुरु होने वाली है. दरअसल, अभिरा अपनी लाइफ से मूव ऑन करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जाती है. जहां उसका सामना अरमान से होता है और अरमान वहां पर अपने रिश्ते को बेहतर करने के लिए जाता है.
अरमान-अभिरा का कॉलेज रोमांस
अभिरा कॉलेज में एंट्री करती है. वहीं अरमान वहां पर गेस्ट टीचर के तौर पर एंट्री करता है. जहां सबसे पहले अरमान अभिरा के उपर सीढ़ियां गिरने से बचाता है. वहीं दूसरी बार वो उसे क्लास से बाहर जाने के लिए रोकता है. अरमान को देखकर अभिरा क्लास छोड़कर जाती है. जिसके बाद अरमान बोलता है कि मेरी क्लास के कुछ रूल है कि मैं आपको बाहर निकाल सकता हूं. आप खुद बाहर नहीं जा सकते है. वहीं कॉलेज में एक बार फिर दोनों का रोमांस नजर आएगा.
ये भी पढ़ें- TRP This Week: इस शो के आगे नहीं टिक पाए 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता'.. इन शोज के बीच दिखी कड़ी टक्कर
ये भी पढ़ें - 'मर्डर गर्ल' फंसी विवादों में, इस मामले में जा सकती हैं जेल, इन एक्ट्रेसेस को भी मिला नोटिस