/newsnation/media/media_files/2024/12/19/MX4u1TmGaKcXhHBcPGDe.jpg)
राम कपूर
इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मेशन के वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे है. कोई वजन कम कर रहा है, तो कोई लड़के से लड़की बन रहा है. वहीं अब हाल ही में टीवी के फेमस एक्टर 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन नजर आ रहा है. वहीं उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. राम कपूर ने 'कसम से' टीवी शो से लोगों के दिल में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी.
सोशल मीडिया पर की पोस्ट
राम कपूर कई सालों से अपनी एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है. लोगों को उनके लुक्स और मोटापे से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था. अब हाल ही में लंबे टाइम बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.
दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
वहीं इन फोटो में उनका ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है. जिसकी उम्मीद लोगों ने नहीं की थी. फोटो में वो ब्लैक टी-शर्ट पहली तस्वीर में पोज देते नजर आ रहे हैं. जिसमें वो काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये लुक देखकर फैंस काफी ज्यादा सरप्राइज हो रहे है.
पोस्ट में लिखा कैप्शन
उन्होंने अपनी मिरर सेल्फी शेयर की है. जिसमें वो काफी दुबले और फिट दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हाय दोस्तों, इंस्टाग्राम से थोड़ी लंबी अनुपस्थिति के लिए क्षमा करें, मैं खुद पर काफी काम कर रहा था.' वहीं दूसरी तस्वीर भी एक मिरर सेल्फी ही है, जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
लोगों को नहीं हुआ विश्वास
हाल ही में वो एक इवेंट में अपनी पत्नी के साथ दिखें. वहीं उन पर नजर सुपरफिट एक्टर ताहा शाह बदूशा की जो हाल ही में 'हीरामंडी' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से चर्चा में आए थे. वो राम को एक टक देखते रह गए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ रखकर हैरानी जाहिर की, जिसके बाद राम कपूर ने दौड़कर उन्हें गले लगा लिया. ताहा ने उनके पेट की तरफ इशारा करते हुए वजन घटाने की तारीफ की और बार-बार उन्हें गले लगाते दिखे.
यूजर ने किया ऐसे कमेंट
इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट किए है. एक यूजर ने लिखा- 'क्या ये राम कपूर है, इसका वजन तो काफी कम हो गया है.' वहीं एक और शख्स ने लिखा, 'ये तो काफी फिट हो गए हैं, यकीन ही नहीं होता.' राम कपूर को 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर, 'हमशक्ल', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', 'एक मैं और एक तू' इन फिल्मों में नजर आए थे. आखिरी बार वो सितंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'युधरा' में नजर आए हैं. इस फिल्म में उन्होंने रहमान सिद्दीकी नाम का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़ें- जिम में वर्कआउट के दौरान बैलेंस बिगड़ते ही गिरी आलिया भट्ट, वीडियो हुई वायरल