नहीं रहे करीना- अनुष्का की डिलीवरी करवाने वाले ये डॉक्टर, गंभीर बीमारी ने ली जान

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनके बच्चों की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर रुस्तम सूनावाला ने 5 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और उनके बच्चों की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर रुस्तम सूनावाला ने 5 जनवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
डॉक्टर रुस्तम सूनावाला

डॉक्टर रुस्तम सूनावाला

करीना कपूर से लेकर उनके बेटे तैमूर अली खान की डिलीवरी करवाने वाले डॉक्टर रुस्तम सूनावाला का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. डॉक्टर ने 1948 में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी. उन्होंने इंट्रा यूटेरिन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस बनाई और इसके लिए 1991 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.

इस नाम से जाना जाता था

Advertisment

उन्हें डॉ.आर.पी. सूनावाला के नाम से जाना जाता था. डॉक्टर का बांझपन के उपचार में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान था. वह काफी लंबे टाइम से बीमारी से जूझ रहे थे. जिसके बाद उनका 95 साल की उम्र में निधन हो गया है. 

बच्चन परिवार की भी रह चुके हैं डॉक्टर

डॉक्टर सूनावाला कपूर खानदान ही नहीं बल्कि बच्चन परिवार के भी डॉक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा वह विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की डिलीवरी के समय भी वो उनके गायनोकोलॉजिस्ट थे. वहीं ऑथर रश्मि उदय सिंह ने डॉक्टर सूनावाला पर बायोग्राफी 'लाइफगिवर' लिखी है. 

ये भी पढ़ें-पहले एक्ट्रेस को दिया मां का रोल, फिर उसी के साथ संबंध बनाने की कर दी डिमांड

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को माना जाता था 'मनहूस', आज करती हैं लोगों के दिलों पर राज

करीना से लेकर नीतू कपूर तक की डिलीवरी

बता दें कि उन्होंने अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की भी डिलीवरी करवाई थी. इसके अलावा उन्होंने करीना कपूर, तैमूर अली खान, बबिता कपूर, जया बच्चन, नीतू कपूर, गौरी खान की डिलीवरी भी करा चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- Emergency Trailer: 'भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ जारी

ये भी पढ़ें- अपने ही ससुर का गला दबाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, बोली- 'मुझे उन पर बहुत गुस्सा आया'

Kareena Kapoor Taimur Khan Anushka sharma dr rustom soonawala
Advertisment