बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को माना जाता था 'मनहूस', आज करती हैं लोगों के दिलों पर राज

हिंदी सिनेमा की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज करती है. आज वह सुपरस्टार के तौर पर जानी जाती हैं, लेकिन एक टाइम पर उन्हें मनहूस समझा जाता था.

हिंदी सिनेमा की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरती से भी लोगों के दिलों पर राज करती है. आज वह सुपरस्टार के तौर पर जानी जाती हैं, लेकिन एक टाइम पर उन्हें मनहूस समझा जाता था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन इनकी जिंदगी उतनी भी आसान नहीं थी. जितनी लोगों को नजर आती है. किसी के रंग को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए, तो किसी को मनहूस कहा गया. आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने लोगों के दिलों पर कब्जा किया हुआ है. आज उन्हें सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता हैं, लेकिन इंडस्ट्री में उनके शुरुआती कुछ साल बहुत अच्छे नहीं रहे. आइए आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताते है. 

Advertisment

लोगों ने कहा मनहूस लड़की

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मोस्ट सुंदर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की.  हाल ही में फिल्म निर्देशक  इंद्र कुमार ने खुलासा किया कि 80 के दशक में माधुरी दीक्षित को 'मनहूस लड़की' के तौर पर जाना जाता था. वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें एक्ट्रेस पर पूरा भरोसा था. 

पागल हो गया है तू

इंद्र ने बताया- उस टाइम,आमिर के पास केवल एक हिट फिल्म थी कयामत से कयामत तक, वहीं दूसरी तरफ माधुरी की एक भी फिल्म नहीं चली थी. उन्हें 'मनहूस लड़की' कहा जाता था. जब मैंने आमिर खान के साथ दिल के लिए उन्हें साइन किया, तब भी सब ठीक था, लेकिन जब मैंने उन्हें बेटा के लिए भी साइन किया, तो सभी ने कहा, ‘पागल हो गया है तू, इसकी कोई फिल्म नहीं चल रही है'.

इस फिल्म से बदली किस्मत

जो भी फिल्म वो करती हैं वो फ्लॉप होती है. फिर भी मैंने माधुरी के साथ दिल और बेटा बनाई. मुझे उनपर पूरा कॉन्फिडेंस था. मेरा दिल कहता था, इसमें कुछ तो बात है. इंद्र ने आगे बताया कि जब तक कि उनकी फिल्म शुरू होती तब तक किस्मत बदल गई थी, माधुरी की तेजाब और राम लखन सुपरहिट हो गई थी.

हट गया था ठप्पा

उन्होंने आगे बताया कि जब तक हमने शूटिंग शुरू की उस पर से मनहूसियत का ठप्पा हट गया था और डिस्ट्रीब्यूटर्स का इम्प्रेशन भी बदल गया था. वो सेट पर सुपरस्टार बनकर आई थी. उसके बाद मैं भी भाग्यशाली रहा. स्टार बनने के बाद वह पहले दिन से ही जमीन से जुड़ी हुई थीं और आज भी हैं, कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में इस एक्टर ने बनाए थे नौकरानी के साथ संबंध, खुद की थी अपनी मौत की भविष्यवाणी

Entertainment News in Hindi Madhuri Dixit Movies Madhuri Dixit madhuri dixit news madhuri dixit controversy madhuri Dixit wretched girl Indra Kumar Films मनोरंजन न्यूज़
Advertisment