70 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने चार दशक से भी लंबे करियर में मौसमी चटर्जी ने हिंदी के अलावा बंगाली फिल्मों में काम के साथ-साथ नाम भी कमाया है. उन्होंने 'बालिका वधू' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह काफी ज्यादा शरारती थीं. उन्होंने बताया कि उन्हें अपने ही ससुर पर अपनी पहली फिल्म सेट पर काफी ज्यादा गुस्सा आया था कि उन्होंने उनका गला दबाने तक की सोच ली थी. इसका खुलासा उन्होंने खुद अपने पति के सामने किया था.
ये थी पहली फिल्म
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की. जिनकी शादी जयंत मुखर्जी से हुई थी. वहीं उनकी पहली फिल्म 'बालिका वधू' थी. जिसके सेट पर उनकी पहली बार अपने ससुर हेमंत कुमार से मुलाकात हुई थी.
मन किया गला दबाने का
एक्ट्रेस ने कहा, जब तरुण दा ने उन्हें कहा कि आप अंदर आइये हेमंत दा, देखिए मैंने बालिका वधू चुन ली है. जिसके बाद वो आए और मुझे देखते ही बोले, ये...ये कर सकेगी, बहुत छोटी है... उस वक्त मुझे लगा कि मैं इनका गला ही दबा दूं. उस वक्त मुझे उन पर बहुत गुस्सा आया था.
पहले ही दिन टोक दिया
हालांकि तब तक उनका रिश्ता मशहूर सिंगर के बेटे से तय नहीं हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया, मेरी शादी इनके पिता जी ने ही तय की थी. शुरुआत मं हेमंत कुमार जी बहुत अच्छे नहीं लगते थे, क्योंकि उन्होंने मुझे पहले ही दिन टोक दिया था.
सेट से भाग जाती थी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि वह डेब्यू फिल्म में बहुत ज्यादा छोटी थी. जिसकी वजह से वो सेट से हमेशा भाग जाया करती थीं. उन्होंने बताया कि सेट पर पहले दिन तो उन्हें काफी ज्यादा अटेंशन मिली थी, लेकिन अगले ही दिन से उन्हें वहां कैद करके रखा जाता था. उन्होंने बताया कि वह कई बार फिल्म के लुक में ही बिना किसी को बताए वहां से भाग जाती थी. कई बार तो उन्हें सेट पर कान पकड़कर भी खड़ी करवाया गया था.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को माना जाता था 'मनहूस', आज करती हैं लोगों के दिलों पर राज
ये भी पढ़ें- 14 साल की उम्र में इस एक्टर ने बनाए थे नौकरानी के साथ संबंध, खुद की थी अपनी मौत की भविष्यवाणी