Emergency Trailer: 'भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर हुआ जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ है. जिसमें कंगना रनौत काफी दमदार नजर आ रही है. फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Emergency Trailer

कंगना रनौत

2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैंस फिल्म का काफी लंबे टाइम से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में 1975 में लगी इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने के मौके पर कंगना ने अपने पॉलिटिकल ड्रामा में इतिहास के उस विवादित पहलू को दिखाया है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाई थी.

Advertisment

मैं ही कैबिनेट हूं

फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 50 सेकंड का है. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे है. फिल्म में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना इंधिरा गांधी के रोल में नजर आ रही हैं. एक सीन में इमरजेंसी का फैंसला लेने पर राष्ट्रपति उनसे सवाल करते हैं तब वह कहती हैं - 'मैं ही कैबिनेट हूं'. 

सिंहासन खाली करो की मांग

जिसके बाद युद्द का ऐलान होता है. इंदिरा गांधी के खिलाफ 'सिंहासन खाली करो' की मांग चारों ओर उठती है. फिल्म में अनुपम खेर (जयप्रकाश नारायण), श्रेयस तलपड़े (अटल बिहारी वाजपेयी) और मिलिंद सोमन (फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ) के रोल में नजर आएंगे. 

भारत इंदिरा है

वहीं एक सीन में पीछे से आवाज आती है कि 'भारत इंदिरा है और इंदिरा भारत है'. ट्रेलर के बाद फैंस ने एक्ट्रेस को  शेरनी का टैग दिया है. लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना दमदार लगी हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब माइंड ब्लोइंग हैं. फैंस को इमरजेंसी फिल्म का ये ट्रेलर पसंद आया है.

इस दिन होगी रिलीज

फिल्म 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी. जिसके बाद में फिल्म को 6 सितंबर की डेट मिली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंड़ी नहीं दी और मामला कोर्ट में चला गया अब ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.

मेकर्स ने फिल्म में किए बदलाव

दरअसल, सिख समुदाय ने आरोप लगाया कि उनके समाज की फिल्म में गलत छवि दिखाई गई है. इसे बैन करने की मांग हुई. सिखों का आक्रोश देश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया. हालांकि इसके बाद मेकर्स ने फिल्म में कई बदलाव किए थे. 
                

ये भी पढ़ें-  अपने ही ससुर का गला दबाना चाहती थी ये एक्ट्रेस, बोली- 'मुझे उन पर बहुत गुस्सा आया'

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को माना जाता था 'मनहूस', आज करती हैं लोगों के दिलों पर राज

Kangana Ranaut Anupam Kher Emergency Film Kangana films Emergency second trailer kangana ranaut emergency trailer
      
Advertisment