कृति सेनन और कबीर बहिया की शादी की चर्चाएं तेज, दिल्ली में माता-पिता से की मुलाकात?

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और लंदन स्थित उद्यमी कबीर बहिया के रिश्ते को लेकर चर्चा जोरों पर है. हाल ही में दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला कि वे शादी की तैयारियों में जुटे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और लंदन स्थित उद्यमी कबीर बहिया के रिश्ते को लेकर चर्चा जोरों पर है. हाल ही में दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला कि वे शादी की तैयारियों में जुटे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
kriti sanon kabir bahia

कृति सेनन और कबीर बहिया की शादी की चर्चाएं तेज, दिल्ली में माता-पिता से की मुलाकात? Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन और लंदन स्थित उद्यमी कबीर बहिया के रिश्ते को लेकर चर्चा जोरों पर है. हाल ही में दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिससे इन अफवाहों को और बल मिला कि वे शादी की तैयारियों में जुटे हैं.

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, कृति सेनन और कबीर बहिया दिल्ली में अपने माता-पिता से मिलने आए थे. इस मुलाकात के बाद अफवाहें तेज हो गई हैं कि यह जोड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकता है. खबरों के अनुसार, दोनों 2025 के अंत तक शादी कर सकते हैं. हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.

शादी समारोह में भी साथ दिखे थे दोनों

इससे पहले, कृति सेनन और कबीर बहिया को बेंगलुरु में एक शादी समारोह में एक साथ देखा गया था। इस कार्यक्रम में दोनों ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. इस इवेंट में उनकी नजदीकियां कैमरे में कैद हुईं, जिससे उनके रिश्ते की खबरें और पक्की लगने लगीं.

कबीर बहिया कौन हैं?

कबीर बहिया लंदन में एक सफल उद्यमी हैं और उनका बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई सीधा नाता नहीं है. हालांकि, कृति सेनन के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियां उन्हें बॉलीवुड चर्चाओं का हिस्सा बना रही हैं.

कृति सेनन का करियर और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कृति सेनन ने हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और उनकी अगली फिल्म 'तेरे इश्क में' जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसमें वह धनुष के साथ नजर आएंगी. उनकी फ‍िल्‍मों को दर्शक पसंद करते हैं ज‍िसका उदाहरण राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार जीतना है.

क्या कृति और कबीर करेंगे शादी की आधिकारिक घोषणा?

फैंस इस जोड़ी की ओर से किसी आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं. जब तक कृति सेनन और कबीर बहिया खुद अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं करते, तब तक यह खबरें केवल अफवाह ही बनी रहेंगी.

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार से सुपर सीनियर तक, एक्टर जितेंद्र को मिला ज्येष्ठ नागरिक सम्मान

ये भी पढ़ें:India's Got Latent Raw: इलाहाबादिया ने टिप्पणियों को लेकर जताया खेद, पोस्ट कर कहा- ‘डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा’


ये भी पढ़ें:Raj kummar Rao की फिल्म 'मालिक‍' की रिलीज डेट कन्फर्म, मेकर्स ने जारी किया पोस्टर

ये भी पढ़ें:'Chhaiya Chhaiya' के लिए इस हसीना को रिजेक्ट कर पछताईं फराह खान, अब कास्ट करने का किया वादा

Entertainment News in Hindi Bollywood News bollywood Kriti Sanon हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें bollywood news hindi Entertainment news in hindi News national Entertainment News in Hindi Entertainment news in hindi News Nation actress kriti sanon Indian Cinema Kabir Bahia NRI Businessman Kabir Bahia
      
Advertisment