फिल्म Vicky Vidya Ka Woh Wala Video के बाद Raj kummar Rao एक बार फिर से बड़े परदे पर वापसी करने को तैयार हैं, आमतौर पर देखने को मिलता है कि राजकुमार राव ज्यादातर रोमांस या हॉरर कॉमेडी फिल्म्स में नजर आते हैं लेकिन इस बार वह एक्शन फिल्म से थिएटर में हुंकार भरने को तैयार हैं. फिल्म मालिक का पोस्टर जारी होने के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है.
बीते कुछ दिनों पहले ही अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्म मालिक के रिलीज संबंधी खबरें आई थीं तभी से लोग उनकी फिल्म के रिलीज डेट का इंतज़ार कर रहे थे. आपको बता दें कि पिछली साल राजकुमार राव की फिल्म का एेलान कर दिया गया था और अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म हुई है.
फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट
शनिवार को मेकर्स ने राजकुमार राव की आने वाली फिल्म मालिक का पोस्टर रिलीज करते हुए उसके थिएटर में आने की डेट फिक्स कर दी है. गाड़ी के बोनट पर एक पैर रख हाथ में बन्दूक लिए हुए राजकुमार राव का पोस्टर जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा है, "पूरे देश और परदेश पर राज करने आ रहे हैं मालिक". अब आते हैं मुख्य बिंदु पर कि फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी, तो आपको बता दें की यह फिल्म इसी साल 20 जून को रिलीज होगी.
फिल्म के बारे में
TIPS फिल्म के द्वारा बनी इस फिल्म का निर्देशन जाने माने निर्देशक Pulkit Arora ने किया है. अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म मालिक एक गैंगस्टर फिल्म है जिसमें अभिनेता पहली बार गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे. आपको बता दें फिल्म में राजकुमार राव के अलावा ऋषि राज भसीन, अनिल झमाझम और मेधा शंकर भी नजर आएंगे.
आमतौर पर राजकुमार राव की छवि बॉलीवुड में कॉमेडी और हॉरर कॉमेडी को लेकर बनी हुई है लेकिन इस फिल्म में राजकुमार राव को हम अलग ही अवतार में देखेंगे.
ये भी पढ़ें: 'Chhaiya Chhaiya' के लिए इस हसीना को रिजेक्ट कर पछताईं फराह खान, अब कास्ट करने का किया वादा
ये भी पढ़ें:'सुपरस्टार भी नहीं दिला सकते हिट फिल्म', राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने बॉलीवुड की असफलता पर कही ये बात