'सुपरस्टार भी नहीं दिला सकते हिट फिल्म', राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने बॉलीवुड की असफलता पर कही ये बात

Kanika Dhillon on Bollywood: स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने हाल ही में बॉलीवुड के फेल्यर के बारे में बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kanika

Image Source- Social Media

Kanika Dhillon on Bollywood: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है. पहले किसी फिल्म में जहां सुपरस्टार की मौजूदगी ही फिल्म की सफलता की गारंटी मानी जाती थी, वहीं अब यह समीकरण बदल चुका है. स्क्रीन राइटर और प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने हाल ही में इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस (ISC) में इसी मुद्दे पर बात की. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड के फेल्यर के बारे में बात की.

Advertisment

'सुपरस्टार भी नहीं दिला सकते हिट फिल्म' 

ISC के सातवें संस्करण में अपने विचार रखते हुए कनिका ढिल्लों ने कहा- 'पहले फिल्मे स्टार पॉवर के आधार पर बनाई जाती थी, लेकिन अब स्तिथि बदल चुकी है. अब सुपरस्टार भी थिएटर में दर्शकों की गारंटी नहीं दे सकते. अब हम एक कंटेंट ड्रिवेन बिजनेस में आ चुके हैं, जहां केवल रोचक कहानियों को ही दर्शक स्वीकार कर रहे हैं. अब फीस स्तर भी बदल रहा है, क्योंकि दर्शकों की पसंद अप्रत्याशित हो गई है. बड़े बजट की फिल्में जिनमे बड़े स्टार होते हैं, बॉक्स ऑफिस पर असफल हो रही हैं, जबकि छोटी और रोचक कहानियों वाली फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.'

'बॉलीवुड को चाहिए अनोखी कहानियां'

कनिका ढिल्लों का मनना है कि बॉलीवुड को पुराने ट्रेंड्स से बहार निकलकर नई और साहसिक कहानियों पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा- 'आज के समय में मौलिकता ही सफलता की कुंजी है, अगर कहानियां नई और रोचक होंगी तो दर्शक जरूर थिएटर जाएंगे. बॉलीवुड को और ज्यादा फिल्में बनानी होंगी और साथ ही फिल्मों का एक्सपेरिमेंटल दृष्टिकोण अपनाना होगा तभी जाकर जनता उनसे जुड़ेगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिल्में देखने थिएटर पहुंचेगी.' बता दें, इस इवेंट में कनिका के अलावा  बॉलीवुड के कई लेखक शामिल हुए थे, जिनमें अब्बास टायरवाला,  निरेन भट्ट,  आकाश कौशिक का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- लग्जरी गाड़ी में बैठकर इवेंट में पहुंची वायरल गर्ल मोनालिसा, एक झलक पाने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

Kanika Dhillon Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi
      
Advertisment