लग्जरी गाड़ी में बैठकर इवेंट में पहुंची वायरल गर्ल मोनालिसा, एक झलक पाने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

Mahakumbh Monalisa Video: वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो एक इवेंट में पहुंची और उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी.

Mahakumbh Monalisa Video: वायरल गर्ल मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वो एक इवेंट में पहुंची और उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ मौजूद थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
monalisa bhosle

Image Source- Filmygran Instagram

Mahakumbh Monalisa Video: सोशल मीडिया पर इस समय  महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की मोनलिसा की चर्चा खूब की जा रही है.उसकी खूबसूरती और मासूमियत ने तहलका मचा दिया. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की कई वीडियो और फोटोज वायरल हुए. यहां तक उन्हें फिल्म का भी ऑफर मिल गया है और एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले मोनालिसा पढ़ाई-लिखाई से लेकर कई सारी चीजों की ट्रेनिंग कर रही है. इसी बीच मोनालिसा एक इवेंट में पहुंची, जहां हजारों की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंची थी. 

Advertisment

केरल इवेंट में पहुंची मोनालिस

दरअसल, वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa Viral Video) 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर केरल में एक ज्वैलरी इवेंट में पहुंची. मोनालिसा लग्जरी कार में बैठकर पहुंची, जहां  फैंस उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े थे. उन्हें देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा हुई थी. इस दौरान मोनालिसा ने  तमिल गाने पर डांस किया. इतना ही नहीं, उन्होंने फैंस को वैलेंटाइन डे विश किया, जिसे सुनकर वो खूशी से झूम उठे. 

मोनालिसा का लुक

बता दें, इस इवेंट के लिए मोनालिसा ने पिंक कलर का लहंगा पहना था और अपने बालों को स्टाइल किया था और हल्का मेकअप भी किया था. ज्वैलरी में उन्होंने गले में मोतियों की माला पहनी थी. मोनालिसा इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान मोनालिसा ने कैमरे के सामने कई पोज दिए और फोटोज भी खिंचवाईं.बता दें, मोनालिसा जल्द ही फिल्म में नजर आने वाली हैं.डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें 'द डायरी ऑफ मणिपुर' (The Diary of Manipur) के लिए साइन किया है.

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया ही नहीं इस कॉमेडियन ने भी जैकी भगनानी से पूछा था सेम सवाल, पुराना वीडियो वायरल

Entertainment News in Hindi Monalisa latest news in Hindi Monalisa Dance Monalisa gorgeous look Mahakumbh Monalisa Monalisa Bhosle Viral Girl Monalisa
      
Advertisment