/newsnation/media/media_files/2025/02/15/YrD4EzTGgKBySBVrnbHz.jpg)
Image Source- Social Media
Ranveer Allahabadia Controversy: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना की गई और वो अब कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. इतना ही नहीं ये मामला इतना ज्यादा बड़ गया कि शो के मेकर समय रैना को यूट्यूब से सारे एपिसोड हटाने पड़ गए. लेकिन क्या आपको पता है कि रणवीर इलाहाबादिया से पहले एक और यूट्यूबर और कॉमेडियन ने वरुण धवन की को-स्टार और एक्टर जैकी भगनानी से ऐसा ही मजाक किया था? जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इस कॉमेडियन ने पूछा था सवाल
Kanan Gill made the same joke in 2015 .
— Thanos_Pandit ™ (@Thanos_pandith) February 11, 2025
Ab kya .🤪 pic.twitter.com/LWxAOJ7CgF
हम बात कर रहे हैं यूट्यूबर और कॉमेडियन कनन गिल (Kanan Gill) कि जिनका 2015 का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कनन ने भी वहीं सवाल पूछा है जो रणवीर इलाहाबादिया ने शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में पूछा था. कनन ने ये सवाल ABCD 2 में वरुण धवन की को-स्टार लॉरेन गॉटलिब और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से किया था. वहीं, यूजर अब तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक ने कहा- 'अच्छा, 2015 में हम 2025 के मुकाबले ज्यादा शांत थे', दूसरे ने लिखा- 'उस समय हमारे पास सस्ता इंटरनेट नहीं था'.
ऑस्ट्रेलियाई शो से चुराया सवाल
बता दें, असल में ये सवाल पहले ऑस्ट्रेलियाई कॉमेडी शो 'ट्रुथ ऑर ड्रिंक' में भी पूछा गया था, जिसे सैमी वाल्श होस्ट कर रहे थे. उन्होंने कॉमेडियन एलेन फांग से यह सवाल पूछा गया था. वहीं, अगर आपको अब तक सवाल क्या है, ये नहीं पता तो बता दें कि ये माता-पिता की इंटीमेसी से जुड़ा है. जिसमें पूछा गया कि 'क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?'
ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया केस में सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इनकार, यूट्यूबर को नहीं दी तारीख