'Chhaiya Chhaiya' के लिए इस हसीना को रिजेक्ट कर पछताईं फराह खान, अब कास्ट करने का किया वादा

Farah Khan on Chhaiya Chhaiya 2 Casting: फराह खान 'दिल से' के मशहूर गाने 'छैंया छैंया' में इस बॉलीवुड हसीना को कास्ट ना करने की वजह से पछताई. कोरियोग्राफर ने हाल ही में अपने व्लॉग पर बताया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
farha

Image Source- Social Media

Farah Khan on Chhaiya Chhaiya 2 Casting: कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में 'दिल से' के मशहूर गाने 'छैंया छैंया' से जुड़ी एक पुरानी बात को याद किया और मजाक में स्वीकार किया कि उन्होंने शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) को यह गाना देने से मना कर दिया था. दरअसल, फराह अपने कुक दिलीप के साथ शिल्पा शिरोडकर के घर पहुंचीं थी, इस दौरान उन्होंने शिल्पा को गाने में ना कास्ट करने की वजह बताई साथ ही एक्ट्रेस को वादा भी किया.

Advertisment

शिल्पा को क्यों नहीं किया कास्ट? 

फराह खान अपने यूट्यूब चैनल पर कुकिंग वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इस बार वो शिल्पा शिरोडकर के घर पहुंची, दोनों के साथ चुम दरांग भी नजर आईं. इस दौरान  शिल्पा और फराह ने पुराने किस्सों को याद किया. शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में फहरा से कहा- 'आपने कहा था, शिल्पा कम से कम 100 किलो की है. वह ट्रेन पर कैसे चढ़ेगी? और अगर चढ़ भी गई, तो शाहरुख कहां खड़ा होगा? यह सुनकर दोनों हंसने लगीं. फराह ने बताया कि उन्होंने शिल्पा को पतला होने के लिए 15 दिन का समय दिया था, जिसके बाद उन्हें कोई बदलाव नजर नहीं आया और उन्होंने शिल्पा को रिजेक्ट कर दिया. 

फराह खान को है पछतावा

व्लॉग में फराह खान ने आगे कहा कि उन्हें शिल्पा को कास्ट ना करने का पछतावा है इसलिए अब वो उन्हें 'छैंया छैंया' के सीक्वल में जरूर कास्ट करेंगी. ये बात सुनकर शिल्पा ने चुटकी लेते हुए कहा- 'अब मैं ट्रेन पर डांसर्स और शाहरुख के साथ रहूंगी!' वहीं, फराह खान वाकई शिल्पा शिरोडकर को मौका देंगी या यह सिर्फ एक मजाक था, ये तो वो ही बता सकती हैं. बता दें, इससे पहले शिल्पा ने सिद्धार्थ कनन (Siddharth Kannan) के यूट्यूब चैनल पर बताया था कि फराह उन्हें ये कहकर गाने से रिजेक्ट कर दिया था कि वो मोटी हैं.

ये भी पढ़ें-  'सुपरस्टार भी नहीं दिला सकते हिट फिल्म', राइटर-प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों ने बॉलीवुड की असफलता पर कही ये बात

Bollywood News in Hindi latest news in Hindi Farha Khan Entertainment News in Hindi Shilpa Shirodkar Song Chhaiya Chhaiya
      
Advertisment