नहीं रहे ये भोजपुरी एक्टर, हार्ट अटैक से हुई मौत

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अभी-अभी एक दुखद खबर सामने आ रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एक्टर हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अभी-अभी एक दुखद खबर सामने आ रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर और एक्टर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. एक्टर हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Sudip pandey

भोजपुरी की कई फिल्मों में एक्टिंग करने वाले एक्टर सुदीप पांडे का निधन हो गया है. सुदीप पांडे एक्टर के साथ-साथ पॉलिटिक्स से भी जुडे़ हुए थे. एक्टर की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है. एक्टर  NCP पार्टी का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2007 में भोजपुरिया भैया फिल्म से अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनका निधन सुबह 11 बजे हो गया था. कुछ दिनों पहले वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त थे.

Advertisment

अच्छा नहीं चला फिल्मी करियर

सुदीप पांडे के करियर की बात करें तो उन्होंने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की थी और इसी टाइम उन्होंने USA में भी काम किया था. उन्होंने वापस आने के बाद भोजपुरिया भैया नाम की फिल्म बनाई. इस फिल्म में उन्होंने प्रोड्यूस के साथ-साथ एक्टिंग भी की थी. वहीं उनके दोस्त के अनुसार उनका फिल्मी करियर अच्छा नहीं चल रहा था. सुदीप ने एक हिंदी फिल्म 'विक्टर' बनाई थी जिसमें काफी पैसे डूब गए.

बिहार ट्यूरिजम का ब्रांड एम्बेसडर

एक्टर को बिहार ट्यूरिजम का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने बिहार एक खोज नाम से टीवी सीरीज ही निकाल दी. एक्टर फिल्मों के अलावा टीवी में भी काम कर चुके थे. उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं.

ये भी पढ़ें- राही से होगा अपशगुन, अनुपमा से बदला लेगा पराग कोटारी

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस एक्टर ने 48 की उम्र में की दूसरी शादी, ईसाई लड़की से कुबूल करवाया इस्लाम, लोगों ने किया ट्रोल

इन फिल्मों में किया काम 

एक्टर ने भोजपुरिया दरोगा, मसीहा बाबू, सौतन, नथुनिया पे गोली मारे, हमार संगी बजरंगबली, हम हैं धर्मयोद्धा, खूनी दंगल, धरती का बेटा, जीना सिर्फ तेरे लिए, बगावत, जय हो जगदंबा माई और हमार ललकार जैसी फिल्मों में काम किया है. 

ये भी पढ़ें- राशा थडानी इस वजह से पहनती हैं हाथ में 11 काले धागे, बोली- 'बस अब एक और बाकी...'

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' अपने ही बेटे को किडनेप करेगी आशका, सवि और रजत के बीच आएगी दरार

 

Entertainment News in Hindi Heart attack हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें due to heart attack dies of heart attack Sudip pandey Sudip pandey died Sudip pandey death
      
Advertisment