/newsnation/media/media_files/2025/01/15/r4oqeWRnjuiV31lXr8f4.jpg)
साहिल खान
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं. जिन्होंने शादी के लिए अपने धर्म का परिवर्तन किया है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है, जिन्होंने कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है. वहीं हाल ही में एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्होंने 48 साल की उम्र में दूसरी शादी की है. वहीं इसके अलावा उन्होंने उस लड़की से इस्लाम धर्म कुबूल करवाया है. जिसके बाद अब लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया है. दरअसल, हम कर रहे हैं बॉलीवुड के एक्टर साहिल खान की. जिसने अब एक्टिंग को अलविदा कह दिया है.
22 साल की लड़की से की शादी
एक्टर ने एक साल पहले यूरोप के बेलारूस की रहने वाली मिलेना एलेक्जेंडर से शादी कर ली थी. जो कि 22 साल की है. वहीं अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है कि उनकी वाइफ ने शादी के एक साल बाद मुस्लिम धर्म अपना लिया है. बता दें कि मिलेना ईसाई धर्म की है और अब उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है.
पत्नी से करवाया धर्म परिवर्तन
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह पोस्ट शेयर की थी. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मेरी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा ने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला किया है. मुझे बहुत खुशी है'. साहिल ने लिखा, 'हम दोनों इस सफर पर बहुत खुश हैं. अल्लाह से हमें अपनी दुआओं की कबूलियत मिले'.
लोगों ने किया ट्रोल
वहीं उनकी इस पोस्ट पर फैंस उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल करते नजर आ रहे है. एक यूजर ने लिखा- "अगर वह आपसे इतना प्यार करती है तो उसके लिए इस्लाम धर्म अपनाना क्यों जरूरी है? अगर आप उनसे सच्चा प्यार करते हैं तो क्या आप ईसाई धर्म स्वीकार नहीं करेंगे? यह कोई अपराध नहीं, लेकिन बस जानना चाहता हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, बिना पढ़ें इस्लाम अपनाने का क्या फायदा है? और केवल इस्लाम ही नहीं, अगर आप दोनों के बीच बहुत मजबूत रिश्ता है तो सिर्फ शादी के लिए किसी भी धर्म को अपनाने का क्या फायदा है? एक और यूजर ने लिखा, "क्या शादी के बाद धर्म बदलना जरूरी है?"
क्रॉस चेन पहने आए नजर
वहीं उनकी कुछ फोटो में वह क्रॉस चेन पहने नजर आ रहे है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें कहा- "अगर आप उनसे सच में प्यार करते हैं... तो आप उनसे अपना धर्म क्यों बदलवाना चाहते हैं, वह जैसी भी हैं, उन्हें स्वीकार करें!!" नेटिजंस ने भी क्रॉस चेन पहनने के लिए उनकी आलोचना की. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, "आपकी चेन दूसरे धर्म का प्रतीक है."
ये भी पढ़ें- Army Day के दिन जवानों के साथ नजर आए सनी देओल और वरुण धवन, भारतीय सेना को किया सलाम