Army Day के दिन जवानों के साथ नजर आए सनी देओल और वरुण धवन, भारतीय सेना को किया सलाम

सनी देओल और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की घोषणा हो चुकी हैं. वहीं इसी बीच वरुण धवन और सनी देओल ने बुधवार यानी की आज देश के जवानों के साथ टाइम स्पेंड किया है.

सनी देओल और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की घोषणा हो चुकी हैं. वहीं इसी बीच वरुण धवन और सनी देओल ने बुधवार यानी की आज देश के जवानों के साथ टाइम स्पेंड किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Army Day

बॉर्डर 2

आज सेना दिवस है. जिस दिन लोग हमारे देश की सेना और उनके जज्बे की सराहना करते है. वहीं बॉलीवुड में अगर ऐसी कोई फिल्म हैं जो सेना को समर्पित है, तो वो बॉर्डर है. जिसमें हमारे देश के जवानों के बारे में बताया जाता है. वहीं अब 27 साल बाद अब फैंस के बीच एक बार फिर सनी देओल अपनी मोस्ट फेमस फिल्म बॉर्डर 2 लेकर आ रहे है, लेकिन इस बार फिल्म की स्टार कास्ट अलग होगी.

Advertisment

27 साल बाद 'बॉर्डर 2' की वापसी

आज सेना दिवस है. जिस दिन लोग हमारे देश की सेना और उनके जज्बे की सराहना करते है. वहीं बॉलीवुड में अगर ऐसी कोई फिल्म हैं जो सेना को समर्पित है, तो वो बॉर्डर है. जिसमें हमारे देश के जवानों के बारे में बताया जाता है. वहीं अब 27 साल बाद अब फैंस के बीच एक बार फिर सनी देओल अपनी मोस्ट फेमस फिल्म बॉर्डर 2 लेकर आ रहे है, लेकिन इस बार फिल्म की स्टार कास्ट अलग होगी.

भारत माता की जय

फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. अब सेना दिवस के दिन एक्टर्स ने कुछ फोटोज शेयर की है. जिसमें वो देश के जवानों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे है. वहीं इसमें एक वीडियो भी है. जिसमें वो सैनिकों के साथ 'भारत माता की जय' का नारा लगाते हुए नजर आए.

पंजा लड़ाते आए नजर

वहीं कुछ फोटो में वो उनके साथ पंजा लड़ाते और फोटो खिंचवाते नजर आ रहे है. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "तब, अब और हमेशा हमारे नायकों के साहस, बलिदान और अटूट समर्पण को सलाम. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं. हिंदुस्तान जिंदाबाद, सेना दिवस."

वरुण धवन ने शेयर की सेल्फी

वहीं वरुण धवन ने सेना दिवस पर जवानों के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'इस सेना दिवस पर भारत के असली नायकों का सम्मान करें. उनके साथ होने पर गर्व है.'

एक्टर्स का वर्कफ्रंट

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित ‘जाट’ में नजर आएंगे. जिसका टीजर आउट हो चुका है. वो जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ एक्टर-गायक दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम रोल में हैं.

फिल्म निर्माताओं ने ‘बॉर्डर 2’ का टीजर हाल ही में जारी किया था. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं वरुण धवन को पिछली बार फिल्म बेबी जॉन में देखा गया.

ये भी पढ़ें - गेम में बिजी थी आलिया, तो रणबीर कपूर ने ऐसे रखा बेटी का ध्यान लोग बोले- 'बेस्ट पापा'

Entertainment News in Hindi Varun Dhawan latest-news Sunny Deol Border 2 indian army day Border 2 shooting varun dhawan in Border 2 Sunny Deol border 2
      
Advertisment