Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: शो इन दिनों फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. शो काफी लंबे टाइम से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में अब मकर संक्रांति मनाई जाएगी. जिसमें पहले तो रजत सवि की साइड लेगा, लेकिन बाद में उसके खिलाफ हो जाएगा. जिससे दोनों के बीच की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
आशका का गेम पड़ेगा उसी पर उल्टा
शो में सई आशका को बोलती है कि आपका तो दांत ही टूट गया है. इसे जल्दी चिपका लो वरना चूहा ले जाएगा. जिसके बाद सभी लोग उसका मजाक बनाने लग जाते है. जिसके बाद रजत ज्ञान को बोलता है कि कोई बात नहीं बेटा कभी-कभी जिंदगी में कई चीजें ऐसी हो जाती है. लेकिन परेशान नहीं होना चाहिए. आपकी सवि आंटी ने ये लड्डू बनाए है. आप भी खाओ.
कियान को आएंगे लड्डू पसंद
जिसके बाद कियान बोलता है कि मुझे नहीं खाना. जिसके बाद सई उसके मुंह में लड्डू डाल देती है. वहीं ज्ञान को लडडू काफी ज्यादा पसंद आ जाते है. जिसके बाद सवि बोलती है कि कि अच्छा तो होगा ना मेरी परी मम्मा ने जो बनाया है. जिसके बाद सई बोलती है और चाहिए आपको तो वो हां बोलता है. जिसके बाद वो बोलती है कि उसमें से ले लो बहुत सारे है.
सवि से कटेगा कियान का कान
जिसके बाद सब लोग रस्म शुरु करते है. वहीं सब लोग सवि के साथ मकर संक्रांति मनाते है. वहीं सवि को उसकी सास उसे एक हार गिफ्ट करती है. वहीं सवि और आशका अपने अपने बच्चों की पतंग उड़ाएंगे. वहीं सवि जैसे ही आशका की पतंग काटने के लिए डोर खींचेगी कि उसका हाथ कियान के कान पर लग जाएगा और वो चिल्लाना शुरु कर देगा.
रजत सवि के बीच आएगी दरार
जिसके बाद आशका सवि पर उंगली उठाना शुरु कर देगी. वहीं रजत सवि का साथ देगा और कहेगा इस बात पर इतना बवाल करने की जरूरत नहीं है. शो में आशका अपने बेटे को किडनैप करेगी. जिसके बाद सवि और रजत के बीच दरार आ जाएगी.
ये भी पढ़ें- राही से होगा अपशगुन, अनुपमा से बदला लेगा पराग कोटारी
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में चंदू मांगेगा सेली से माफी, रौशनी को परेशान करेगा दिनेश