राशा थडानी इस वजह से पहनती हैं हाथ में 11 काले धागे, बोली- 'बस अब एक और बाकी'

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी पहली डेब्यू फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ था. जिसके बाद फैंस ने उनकी काफी ज्यादा तारीफ की थी.

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी पहली डेब्यू फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ था. जिसके बाद फैंस ने उनकी काफी ज्यादा तारीफ की थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राशा थडानी

राशा थडानी


फिल्म  'आजाद' में डेब्यू करने वाली स्टारकिड्स राशा थडानी फिल्म के रिलीज होने से पहले ही काफी ज्यादा चर्चा में हैं. वह अपने लुक्स और अदाओं की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. उनके गाने के बाद लोग उन्हें रवीना टंडन की कार्बन कॉपी बता रहे हैं. उनकी पहली फिल्म 'आजाद' 17 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म की टक्कर कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से होगी. 

11 काले धागे बांधी हुई आई नजर

Advertisment

राशा अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं. उनकी मां रवीना भी अपनी बेटी को प्रमोट कर रही हैं. हाल में ही दोनों एक साथ 'बिग बॉस 18' के सेट पर नजर आईं. वहीं राशा के लुक में एक चीज जो कि काफी ज्यादा कॉमन है वो है उनके हाथ में बंधे हुए 11 काले धागे. जिनपर लोग काफी ज्यादा ध्यान दे रहे है. 

12वां धागा बाकी है

राशा ने बताया- इसमें का हर एक धागा 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 को दर्शाता है. जहां 11 जहां मैं अब तक गई हूं. मैंने हर जगह का एक धागा बांधा हुआ है. केदारनाथ, सोमनाथ, रामेश्वरम... इसमें से एक बद्रीनाथ धाम का भी है, हालांकि वो ज्योतिर्लिंग नहीं है. मैं आखिरी बार काशी विश्वनाथ गई थी.

बस एक बाकी 

मैं अब तक 11 ज्योतिर्लिंग जा चुकी हूं, अब बस एक नागेश्वर बाकी है, जो कि मैं उम्मीद करती हूं कि इस साल जा पाऊंगी. मैं शिव जी की बहुत बड़ी भक्त हूं. मुझे वो बहुत पसंद हैं. इसी के साथ राशा ने आगे बताया कि आजाद के ट्रेलर पर मां रवीना का कैसा रिएक्शन था? 

मां हैं बहुत एक्साइटेड

राशा ने आगे कहा- वो जाहिर है कि बहुत एक्साइटेड हैं, हमेशा मेरे साथ हैं. लेकिन कभी उन्होंने कोई कॉम्पिलिमेंट नहीं दिया और ना ही कहा कि वो बहुत प्राउड फील करती हैं. लेकिन वो इसलिए नहीं बोल रहीं कि जब तक उन्हें फील ना हो हमने कुछ अचीव कर लिया है अपनी लाइफ में. वो बस हमें बेहतर करने के लिए कहती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें-'गुम है किसी के प्यार में' अपने ही बेटे को किडनेप करेगी आशका, सवि और रजत के बीच आएगी दरार

ये भी पढ़ें-राही से होगा अपशगुन, अनुपमा से बदला लेगा पराग कोटारी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Raveena Tandon daughter Rasha Thadani Debut Rasha Thadani Movies Rasha Thadani who is rasha thadani rasha thadani jyotirling Why Rasha thadani wears black threads
Advertisment