/newsnation/media/media_files/2025/03/08/f3dBj0eZNtACKWgZvAEd.jpg)
Abhishek Bachchan Photograph: (Social Media)
Abhishek Bachchan अपनी नई फिल्म Be Happy में एक दमदार रोल निभाने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. यह फिल्म इमोशनल ड्रामा से भरपूर होगी और दर्शकों को एक प्रेरणादायक सफर पर ले जाएगी.
कहानी में क्या होगा खास?
इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक पिता अपने सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी बेटी के सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष करता है। फिल्म में इमोशंस, फैमिली बॉन्डिंग और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा.
Abhishek Bachchan का बयान
Abhishek Bachchan ने फिल्म को लेकर कहा, 'यह फिल्म सिर्फ एक पिता की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस इंसान की कहानी है जो अपनों के सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करता है.' उनके मुताबिक, यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी क्योंकि यह हर किसी के दिल को छूने वाली कहानी है.
कब होगी रिलीज?
/newsnation/media/media_files/2025/03/08/fQVsjSZ3hlFPVZ69rX2o.jpg)
फिल्म Be Happy की रिलीज डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह साल के अंत तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025 की रिहर्सल में करण जौहर ने लिए 'Shehzada' पर मजे, कार्तिक आर्यन ने भी दिया मजेदार जवाब
फैन्स को क्यों देखनी चाहिए ये फिल्म?
इमोशनल फैमिली ड्रामा – यह फिल्म हर दर्शक को इमोशनली कनेक्ट करेगी.
Abhishek Bachchan की दमदार परफॉर्मेंस – उनकी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी उनकी एक्टिंग फैंस का दिल जीत सकती है.
प्रेरणादायक कहानी – यह फिल्म हर उस पिता की कहानी है, जो अपने बच्चों के लिए संघर्ष करता है.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: शाहरुख खान, शाहिद कपूर समेत कई सितारे जयपुर में देंगे परफॉर्मेंस, जोरों पर हैं रिहर्सल