IIFA Awards 2025 Nomination List: Alia Bhatt से Abhishek Bachchan तक, Jaipur में होने वाले अवॉर्ड्स में कौन मारेगा बाजी?

IIFA 2025 के सिल्वर जुबली एडिशन की नॉमिनेशन लिस्ट जारी हो गई है. जयपुर (Jaipur) में आयोजित हो रहे इस ग्रैंड अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, राजकुमार राव समेत कई सितारे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की दौड़ में हैं. जानिए पूरी लिस्ट.

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
IIFA Award 2025 Image

Photograph: (Social Media)

IIFA 2025 अवॉर्ड का आयोजन इस बार जयपुर, राजस्थान में हो रहा है. इस सिल्वर जुबली एडिशन में कई बड़ी फिल्मों और एक्टर्स को नॉमिनेट किया गया है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन से सितारे ट्रॉफी अपने नाम करेंगे.

Advertisment

बेस्ट फिल्म की रेस में कौन-कौन शामिल?

बेस्ट फिल्म कैटेगरी में इस बार कई दमदार फिल्में शामिल हैं. इनमें लापता लेडीज, किल, आर्टिकल 370, स्त्री 2 - सरकटे का आतंक, शैतान और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में नॉमिनेट हुई हैं.

बेस्ट एक्टर (मेल) के लिए नॉमिनेट हुए ये सितारे

IIFA 2025 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए स्पर्श श्रीवास्तव (लापता लेडीज), राजकुमार राव (श्रीकांत), कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3), अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक) और अजय देवगन (मैदान) के बीच मुकाबला होगा.

बेस्ट एक्ट्रेस का ताज किसके सिर सजेगा?

बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस कैटेगरी में नितांशी गोयल (लापता लेडीज), आलिया भट्ट (जिगरा), यामी गौतम (आर्टिकल 370), कैटरीना कैफ (मैरी क्रिसमस) और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक) शामिल हैं.

बेस्ट डायरेक्टर की रेस में ये नाम शामिल

बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए इस बार किरण राव (लापता लेडीज), निखिल नागेश भट (किल), अमर कौशिक (स्त्री 2 - सरकटे का आतंक), सिद्धार्थ आनंद (फाइटर), आदित्य सुहास झांबले (आर्टिकल 370) और अनीस बज्मी (भूल भुलैया 3) को नॉमिनेट किया गया है.

बेस्ट सपोर्टिंग रोल में कौन मारेगा बाजी?

मेल कैटेगरी:

रवि किशन, अभिषेक बनर्जी, फरदीन खान, राजपाल यादव, मनोज पाहवा

फीमेल कैटेगरी:

छाया कदम, विद्या बालन, जानकी बोदिवाला, प्रियमणि, ज्योतिका

बेस्ट विलेन के लिए कौन-कौन हैं नामांकित?

बेस्ट निगेटिव रोल की कैटेगरी में राघव जुयाल (किल), आर. माधवन (शैतान), गजराज राव (मैदान), विवेक गोम्बर (जिगरा) और अर्जुन कपूर (सिंघम अगेन) शामिल हैं.

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की रेस

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की कैटेगरी में राम संपत (लापता लेडीज), सचिन-जिगर (स्त्री 2), ए.आर. रहमान (मैदान) जैसे नाम शामिल हैं.

IIFA 2025 के अवॉर्ड्स में इस बार जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. 8 और 9 मार्च को जयपुर में आयोजित इस इवेंट में कौन बाजी मारेगा, इसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है.

ये भी पढ़ें: IIFA Awards Jaipur में एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स की चमक, तो दूसरी तरफ SRK, Ajay Devgn, समेत इस एक्टर को मिला कानूनी नोटिस

IIFA Jaipur 2025 Bollywood Awards 2025 Best Actor IIFA 2025 IIFA 2025 Nomination List
      
Advertisment