IIFA Awards Jaipur में एक तरफ बॉलीवुड स्टार्स की चमक, तो दूसरी तरफ SRK, Ajay Devgn, समेत इस एक्टर को मिला कानूनी नोटिस

Jaipur में IIFA Awards 2025 की चमक के बीच Bollywood के सुपरस्टार्स Shahrukh Khan, Ajay Devgn और Tiger Shroff को Jaipur Consumer Forum ने Pan Masala विज्ञापन करने पर नोटिस भेजा है. जानिए पूरा मामला.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
SRK Image 2025

Photograph: (Social Media)

Jaipur में जहां IIFA Awards 2025 की धूम मची हुई है, वहीं बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स Shahrukh Khan, Ajay Devgn और Tiger Shroff को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. जयपुर कंज्यूमर फोरम ने इन तीनों एक्टर्स को पान मसाला विज्ञापन करने को लेकर नोटिस भेजा है. फोरम का आरोप है कि ये सितारे पान मसाला का प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. इस खबर ने IIFA की चमक के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

Advertisment

क्यों भेजा गया नोटिस?

Jaipur Consumer Forum को एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया कि इन सितारों द्वारा किए गए विज्ञापन से उपभोक्ताओं को गलत संदेश मिल रहा है. इसके बाद फोरम ने तुरंत एक्शन लेते हुए Shahrukh, Ajay और Tiger को नोटिस भेजा और जवाब देने को कहा.

भारत में पान मसाला के एड को लेकर पहले भी काफी विवाद हो चुका है. सरकारी गाइडलाइंस के बावजूद कई बड़े सितारे इन विज्ञापनों का हिस्सा बनते रहे हैं. इस बार IIFA के दौरान ही यह मामला सामने आना इसे और ज्यादा चर्चित बना रहा है.

पहले भी विवादों में रहे हैं स्टार्स

यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड स्टार्स को पान मसाला एड के लिए निशाना बनाया गया है. इससे पहले Amitabh Bachchan और Akshay Kumar भी ऐसे एड करने के कारण विवादों में घिर चुके हैं.

  • Amitabh Bachchan ने जनता की नाराजगी के बाद तुरंत इस तरह के विज्ञापनों से दूरी बना ली थी.
  • Akshay Kumar को भी अपने फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी और उन्होंने ब्रांड से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था.
  • अब Shahrukh, Ajay और Tiger को लेकर भी यही मांग की जा रही है कि वे पान मसाला ब्रांड का प्रचार करना बंद करें.

IIFA Jaipur के बीच नया विवाद, बॉलीवुड के लिए बड़ा झटका?

IIFA 2025 Jaipur में हो रहा है और इस बीच यह विवाद बॉलीवुड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. बॉलीवुड के कई सितारे इन दिनों Jaipur में IIFA अवॉर्ड्स की तैयारियों में बिजी हैं. ऐसे में इस कानूनी नोटिस की खबर से सितारों की छवि पर असर पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर कई लोग बॉलीवुड स्टार्स द्वारा ऐसे एड किए जाने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

क्या होगा अगला कदम?

अगर जयपुर कंज्यूमर फोरम को लगता है कि इन एक्टर्स ने उपभोक्ता हितों का उल्लंघन किया है, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इस मामले पर तीनों स्टार्स की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बॉलीवुड के फैंस भी इस मामले को लेकर बंटे हुए हैं. कुछ लोग इन सितारों का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि बड़े एक्टर्स को सिर्फ पैसों के लिए ऐसी ब्रांडिंग नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: शाहरुख खान, शाहिद कपूर समेत कई सितारे जयपुर में देंगे परफॉर्मेंस, जोरों पर हैं रिहर्सल

Ajay Devgn Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi bollywood controversy pan masala ad Tiger Shroff IIFA Jaipur 2025 shahrukh khan Ban on Pan Masala pan masala
      
Advertisment