IIFA 2025: शाहरुख खान, शाहिद कपूर समेत कई सितारे जयपुर में देंगे परफॉर्मेंस, जोरों पर हैं रिहर्सल

मनोरंजन | बॉलीवुड. IIFA 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और जयपुर में बॉलीवुड सितारे जमकर रिहर्सल कर रहे हैं. शाहरुख खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं.

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
SRK and Shahid Kapoor Image 2025

IIFA 2025 Photograph: (Social Media)

IIFA 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार जयपुर में होने वाले इस ग्रैंड इवेंट के लिए बॉलीवुड सितारे जमकर रिहर्सल कर रहे हैं. शाहरुख खान, शाहिद कपूर, वरुण धवन, कृति सेनन समेत कई बड़े सितारे इस बार धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं. IIFA के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इन सेलेब्स की रिहर्सल की झलक देखने को मिल रही है.

Advertisment

IIFA 2025 में शाहरुख खान का मैजिक

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इस बार IIFA में स्टेज पर अपना मैजिक बिखेरने वाले हैं. उनकी परफॉर्मेंस को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपने सुपरहिट गानों पर परफॉर्म करेंगे, जिसकी झलक रिहर्सल के दौरान देखने को मिली.

शाहिद कपूर का धमाका

शाहिद कपूर भी इस बार स्टेज पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. शाहिद अपने हाई-एनर्जी डांस के लिए जाने जाते हैं, और IIFA 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. रिहर्सल के दौरान उनकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

IIFA के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुई वीडियो

IIFA के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें इस मेगा इवेंट की तैयारियों की झलक दिखाई गई है. कैप्शन में लिखा गया, 'The celebrations are in full swing and a star-studded weekend of showstopping performances and entertainment is just getting started! Are you ready?' इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इसमें परफॉर्मेंस की एक झलक पाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

अलग अंदाज में परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं नोरा फतेही 

IIFA 2025 जयपुर में बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन नोरा फतेही अलग अंदाज में अपना जलवा दिखने को तैयार हैं देखिये उनके रिहर्सल का ये वीडियो 

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित दिखाएंगी स्पेशल डांस 

बॉलीवुड की धक धक गर्ल कही जाने वाली टॉप की अदाकारा माधुरी दीक्षित जो अपने डांस को लेकर विश्व विख्यात हैं, अपने परफॉर्म को लेकर काफी उत्साहित हैं तो देखिये उनका ये रिहर्सल वीडियो 

IIFA 2025 में और कौन-कौन से सितारे देंगे परफॉर्मेंस?

इस साल IIFA में कई बड़े सितारे अपने डांस और एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति सेनन, नोरा फतेही और जाह्नवी कपूर भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025 की रिहर्सल में करण जौहर ने लिए 'Shehzada' पर मजे, कार्तिक आर्यन ने भी दिया मजेदार जवाब

 

Shahid Kapoor Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi shahrukh khan IIFA 2025
      
Advertisment