IIFA 2025 की रिहर्सल में करण जौहर ने लिए 'Shehzada' पर मजे, कार्तिक आर्यन ने भी दिया मजेदार जवाब

मनोरंजन | बॉलीवुड. IIFA 2025 की रिहर्सल में करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच जबरदस्त हंसी-मजाक देखने को मिला. करण ने 'Shehzada' पर तंज कसा तो कार्तिक ने भी करारा जवाब दिया. जानिए पूरी डिटेल्स.

author-image
Gaurav Prabhakar
एडिट
New Update
Karan Johar and Kartik Aaryan Image 2025 (1)

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर कारण जौहर Photograph: (ANI)

IIFA 2025 की रिहर्सल के दौरान करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच जबरदस्त हंसी-मजाक देखने को मिला. इस बार IIFA का 25वां संस्करण जयपुर, राजस्थान में आयोजित हो रहा है. करण और कार्तिक इस अवॉर्ड शो की मेजबानी कर रहे हैं, और रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच हुई मजेदार नोकझोंक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

करण बोले- 'मैं बॉलीवुड का सम्राट हूं'

वीडियो में करण जौहर, कार्तिक आर्यन से मजाक करते हुए कहते हैं, 'रॉयल्टी का मतलब कुछ होता है कार्तिक. मैं बॉलीवुड का सम्राट हूं, तुम नहीं.' इस पर कार्तिक भी तुरंत जवाब देते हैं, 'हे भगवान, तुम और रॉयल्टी? असली रॉयल्टी मैं हूं.'

'Shehzada' पर करण का तंज

बातचीत के दौरान कार्तिक ने करण के वजन घटाने पर भी चुटकी लेते हुए कहा, 'आप इतने पतले कैसे हो गए हैं? ऐसा लग रहा है किसी ने करण भेज दिया है और जौहर बाकी है.'  इस पर करण ने तुरंत मजाकिया अंदाज में कहा, 'ओह मिस्टर कैजादा (Shehzada),' जो कार्तिक की 2023 में आई फिल्म 'Shehzada' पर एक सीधा तंज था.

 ये भी पढ़ें: एक सच्चे मुसलमान को रोज़ा रखना चाहिए', जावेद अख्तर ने जमात प्रेसिडेंट के इस बयान की निंदा करते हुए कही ये बात

करण के इस कमेंट पर कार्तिक भी पीछे नहीं हटे और हंसते हुए बोले, 'मजाक 'Shehzada' पर बनता है,' जिस पर करण ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'उसपर कुछ नहीं बनता है.'

IIFA 2025 को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट

इस मजेदार बातचीत ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, और फैंस करण-कार्टिक की इस केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं. IIFA 2025 के 25वें संस्करण को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है, और अब करण-कार्टिक की यह मजेदार होस्टिंग इसे और खास बनाने वाली है. 

 ये भी पढ़ें: हॉलीवुड अभिनेत्री Kate Hudson ने 'Romantic-Comedy Queen' कहे जाने पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात

Bollywood News in Hindi Actor Kartik Aaryan director karan johar Entertainment News in Hindi IIFA 2025
      
Advertisment