रणवीर इलाहाबादिया विवाद में पुलिस स्टेशन पहुंची अपूर्वा मखीजा, हो सकती है कार्रवाई

समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' इन दिनों सुर्खियों में है. रणवीर इलाहाबादिया ने जो कमेंट किया है उस पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मामला इतना बढ़ गया है कि पुलिस को इस मामले में दखल देना पड़ रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अपूर्वा मखीजा

अपूर्वा मखीजा

रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मामले में उनके साथ समय रैना, अपूर्वा मखीजा, यूट्यूबर आशिष चंचलानी भी फंस गई हैं. हाल ही में अपूर्वा मखीजा को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. अपूर्वा के अलावा पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. 

Advertisment

 अपूर्वा मखीजा ने दिया बयान

अपूर्वा मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ महाराष्ट्र से लेकर असम तक में शिकायत दर्ज हुई है. यहां तक कि मामला संसद में भी पहुंच गया. हाल ही में, अपूर्वा को पूछताछ के लिए पुलिस ने समन भेजा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपूर्वा पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन गईं, जहां उन्होंने अपने विवादित कमेंट के लिए बयान दिया है. हालांकि, उन्होंने क्या बयान दिया है, इसको लेकर कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

इस बयान को लेकर हुई ट्रोल

अपूर्वा मखीजा ने शो में एक कंटेस्टेंट को जवाब देने के चक्कर में उन्होंने मां से जुड़ा एक कमेंट किया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया. ना सिर्फ अपू्र्वा बल्कि रणवीर भी पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन जाएंगे. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें-  'अब पोता चाहिए', साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने इवेंट में की बेटे राम से ये मांग, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

ये भी पढ़ें-  जया बच्चन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की अपील, कहा- 'कुछ रहम कीजिए'

इन सेलेब्स ने कैंसिल किया पॉडकास्ट

समय रैना के शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर एक सवाल पूछा था, जिसने विवाद खड़ा किया है. यहां तक कि सेलिब्रिटीज भी उन पर गुस्सा कर रहे हैं. कई सेलेब्स ने उनके पॉडकास्ट में जाना भी कैंसिल कर दिया है. सिंगर बी प्राक और एक्ट्रेस सई ताम्हणकर रणवीर का पॉडकास्ट कैंसिल करने वाले उन सितारों में से एक हैं. 

ये भी पढ़ें-  मुकेश खन्ना से रजा मुराद तक, अब इन कलाकारों ने रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया की जुबान काटने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम, इस इन्फ्लुएंसर ने किया एलान

who is apoorva makhija aka rebel kid Apoorva Mukhija Ranveer Allahbadia beer biceps Apoorva Makhija Rebel Kid Entertainment News in Hindi ranveer allahbadia comment on parents ranveer allahbadia controversy ranveer allahbadia हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment