जया बच्चन ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की अपील, कहा- 'कुछ रहम कीजिए'

Jaya Bachchan On Film Industry: बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी कुछ प्रस्ताव लाए जाएं. इस उद्योग को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जया बच्चन-निर्मला सीतारमण

जया बच्चन-निर्मला सीतारमण

Jaya Bachchan On Film Industry:  बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर सदन में फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपनी बातें रखती आई हैं. एक बार फिर उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फिल्म इंडस्ट्री को बचाने के लिए कुछ प्रस्ताव लाने की अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि सिंगल- स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं औप लोग सिनेमा हॉल नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि सब कुछ बहुत महंगा हो गया है. 

Advertisment

'सिंगल-स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं'

उन्होंने राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 पर चर्चा के दौरान सरकार पर फिल्म उद्योग को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिहाड़ी मजदूरों का जिंदा रहना मुश्किल हो गया है और सिंगल-स्क्रीन थिएटर बंद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग सिनेमा हॉल नहीं जा रहे हैं क्योंकि सब कुछ बहुत महंगा हो गया है. 

'यह इंडस्ट्री विश्व को भारत से जोड़ती है'

जया बच्चन ने कहा - 'आपने एक उद्योग को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है. पहले की सरकारें भी यही काम करती रहीं,  लेकिन आप इसे अगले लेवल पर ले गए हैं. आपने फिल्म और मनोरंजन जगत को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है, क्योंकि आप उनका इस्तेमाल केवल अपने उद्देश्य के लिए करते हैं. आप क्या इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं? 

'कृपया उन्हें बख्श दीजिए'

इसके आगे उन्होंने कहा- 'मैं अपने फिल्म उद्योग की ओर से बोल रही हूं और ऑडियो-विजुअल उद्योग की ओर से इस सदन से अनुरोध कर रही हूं कि कृपया उन्हें बख्श दीजिए. प्लीज उन पर कुछ दया कीजिए.'

'यह एक बहुत कठिन उद्योग है'

सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस मुद्दे पर बहुत गंभीरता से विचार करने की गुजारिश करते हुए कहा - 'यह एक बहुत कठिन उद्योग है. मैं वित्त मंत्री से अनुरोध करती हूं कि वह इस पर विचार करें और प्लीज इस उद्योग को जीवित रखने में मदद करने के लिए कुछ लाएं.'

ये भी पढ़े- 'विदामुयार्ची' एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का एक्स अकाउंट हुआ हैक, हसीना ने संदिग्ध पोस्ट के बारे में फैंस को किया सतर्क

 

nirmala-sitharaman Entertainment News in Hindi Jaya Bachchan On Film Industry Jaya Bachchan parliament actress jaya bachchan Jaya Bachchan films Jaya Bachchan Controversy हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment