साउथ एक्टर चिरंजीवी हाल ही में 'ब्रह्मा आनंदम' फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर शामिल हुए थे. इस इवेंट में स्पीच देते हुए एक्टर ने कुछ ऐसा कहा कि वो जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इवेंट में उन्होंने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पोता होने की चाहत का जिक्र किया है. आइए आपको बताते है कि क्या है पूरा मामला.
चिरंजीवी ने कही ये बात
चिरंजीवी ने 'ब्रह्म आनंदम' के इवेंट में कहा, 'जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों-नातिनों से घिरा हुआ हूं. ऐसा लगता है कि मैं एक लेडीज हॉस्टल वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है. मैं राम चरण से यही चाहता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो, ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है. मुझे डर है कि कहीं उसे फिर से लड़की न हो जाए.'
महिला यूजर ने किया ट्रोल
चिरंजीवी अपने इस बयान के बाद काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण की एक और बेटी हो सकती है. 2025 में, एक मर्द उत्तराधिकारी के लिए ऐसा जुनून? यह निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं. प्लीज नोट- मेरी एक लड़की है और मैंने सैकड़ों लोगों से सुना है कि मैं अगला बेटा पैदा करूंगी. यह भयानक लगता है जब लोग चाहते हैं कि हम उन चीजों को कंट्रोल करें जो मैं नहीं कर सकती.'
'अगर वो एक लड़की है तो डर कैसा'
दूसरे यूजर ने लिखा- 'चिरंजीवी गारू से इन शब्दों को सुनकर बहुत दुख हुआ है. अगर वो एक लड़की है तो डर कैसा? वो विरासत को उसी तरह आगे बढ़ा सकती है, जैसे लड़के करते हैं या उससे भी बेहतर तरीके से. इस तरह की बातें एक गलत संदेश देती है, हमें पीछे ले जाती है.'
चिरंजीवी के परिवार के बारे में
चिरंजीवी के पास बेटे राम चरण के अलावा दो बेटियां भी हैं श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला. वहीं श्रीजा की दो बेटियां हैं- नविष्का और निवरती. जबकि उनकी दूसरी बेटी सुष्मिता की भी दो बेटियां हैं - समारा और संहिता. राम चरण की शादी के कई सालों बाद 2023 में एक नन्ही राजकुमारी ने जन्म लिया था. बेटी के पिता बनकर राम चरन काफी खुश हैं.